एंबुलेंस फ्लाइट सेक्टर में अच्छी संभावना- सीएम डॉ मोहन यादव
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि एयर एंबुलेंस फ्लाइट सेक्टर में अच्छी संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में मध्यप्रदेश एविएशन के क्षेत्र में जो काम कर रहा है। उसमें दुबई सहयोग देने के लिए तैयार है।
सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एयर एंबुलेंस फ्लाइट सेक्टर में अच्छी संभानाएँ है। मध्यप्रदेश एविएशन में जो काम कर रहा है दुबई उसमें सहयोग करने के लिए तैयार है। हमारी सरकार विदेश में कैसे आसानी से व्यापार करे, सरकार किन-किन क्षेत्रों में व्यापार कर सकती है, उस पर गहन विचार-विमर्श हुआ। मध्यप्रदेश में खदानें भी हैं, उद्योग भी हैं, फूड पार्क भी हैं। निवेशकों से अलग-अलग सेक्टर को लेकर चर्चा की। वन-टू-वन बैठक में भी निवेशकों से अच्छी और सकारात्मक बात की है। बैठकों के दौरान वेलनेस, हेल्थ, एनर्जी, सर्विस सेक्टर में अच्छे सुझाव मिले। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुबई के निवेशकों ने मध्यप्रदेश में गोल्ड एवं डायमंड माइनिंग सहित कई सेक्टर में निवेश करने की रुचि दिखाई।
कार्गो के प्रस्ताव पर बनी सहमति
बैठक में इंदौर और भोपाल शहरों से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरु करने के लिए चर्चा हुई। एमपी में क्षेत्रीय कार्गो हब स्थापित करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। एविएशन ट्रेनिंग और मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल इंफ्रास्ट्रक्चर में संयुक्त निवेश और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना को लेकर विचार-विमर्श हुआ।