scriptदेशभर के ज्योतिषाचार्यों की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान की कुंडली में दो बड़े दोष, उल्टी गिनती शुरू | Astrologers big Prediction about India Pakistan shocking | Patrika News
भोपाल

देशभर के ज्योतिषाचार्यों की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान की कुंडली में दो बड़े दोष, उल्टी गिनती शुरू

Astrologers Big Prediction for India-Pakistan: दो दिवसीय कालिदास राष्ट्रीय महर्षि ज्योतिष सम्मेलन में पहुंचे देशभर के 12 राज्यों से आए ज्योतिषों ने चेताया, पाकिस्तान को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी… जानें भारत-पाक के भविष्य पर क्यो बोले ज्योतिषाचार्य…

भोपालJul 14, 2025 / 09:56 am

Sanjana Kumar

Astrologers big Prediction for Pakistan

Astrologers big Prediction for India Pakistan (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Astrologers Big Prediction for India Pakistan: नेहरू नगर स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकॉस्ट) सभागार में आयोजित दो दिवसीय कालिदास राष्ट्रीय महर्षि ज्योतिष सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें देश के 12 राज्यों से आए ज्योतिषाचार्यों ने अपने शोध प्रस्तुत किए। इस दौरान गुड़गांव से आए ज्योतिषाचार्य पीएन शास्त्री ने भारत-पाकिस्तान के भविष्य पर ज्योतिषीय भविष्यवाणी की।

भारत का भविष्य रहेगा उज्ज्वल

ज्योतिषाचार्य ने भारत के भविष्य को अत्यंत उज्ज्वल बताया है। उन्होंने कहा कि भारत की कुंडली में चंद्र में सूर्य की अंतर्दशा चल रही है, जो राज्य कृपा का कारक है। सूर्य भारत की कुंडली का चतुर्थ स्थान का स्वामी है और उच्च का है, जिससे भारत की स्थिति बहुत अच्छी है।

अवैध मादक पदार्थों और हथियारों का केंद्र बना पाकिस्तान

ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, पाकिस्तान का जन्म 14 अगस्त 1947 को रात 11:30 बजे कराची में हुआ था। उसकी कुंडली में द्वितीय स्थान में राहु होने के कारण वह अवैध मादक पदार्थों और हथियारों का केंद्र बन गया है। शास्त्री ने कहा कि 14 अगस्त 2025 से पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और 2027 में उसके कई टुकड़े हो सकते हैं।

पाकिस्तान का भविष्य: विखंडन और विनाश?

ज्योतिषाचार्य पीएन शास्त्री के अनुसार पाकिस्तान की कुंडली में शुक्र की अंतर्दशा और चंद्रमा की महादशा चल रही है, और शुक्र मार्केश होकर पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए तैयार है। गुरु का मिथुन राशि में गोचर होने से पाकिस्तान की कुंडली में ’अंगभंग’ नामक योग बन रहा है, जो उसके विनाश का कारण बन सकता है। शास्त्री ने वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उसकी कुंडली मेष लग्न की है, जिसमें चंद्रमा शनि से पीड़ित और सूर्य से अस्त है। यही कारण है कि पाकिस्तान की मानसिक स्थिति दयनीय है और वह मानसिक रूप से विकलांग हो गया है।

Hindi News / Bhopal / देशभर के ज्योतिषाचार्यों की बड़ी भविष्यवाणी, पाकिस्तान की कुंडली में दो बड़े दोष, उल्टी गिनती शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो