सुवाणा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार पांचवी व आठवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं 4 अगस्त से प्रारंभ होंगी। इसमें कक्षा पांच के लिए 4 अगस्त को अंग्रेजी, 5 अगस्त को हिंदी, 6 अगस्त को पर्यावरण, 7 अगस्त को गणित व 8 अगस्त को विशेष विषय संस्कृत, उर्दू, सिंधी विषयों की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा का समय सुबह 8 से 10:30 बजे तक होगा।
इसी प्रकार कक्षा आठ के लिए 4 अगस्त को अंग्रेजी, 5 अगस्त को हिंदी, 6 अगस्त को सामाजिक विज्ञान, 7 अगस्त को गणित, 8 अगस्त को विज्ञान तथा व 11 अगस्त को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, संस्कृतम् विषयों की परीक्षाएं होगी। परीक्षा का समय सुबह 8 से 11:20 बजे तक होगा।