script395 ग्राम पंचायतों में कृषक महिला प्रशिक्षण का होगा आयोजन | Patrika News
भीलवाड़ा

395 ग्राम पंचायतों में कृषक महिला प्रशिक्षण का होगा आयोजन

कृषि की उन्नत तकनीक की दी जाएगी जानकारी

भीलवाड़ाJul 17, 2025 / 09:02 am

Suresh Jain

Women farmer training will be organized in 395 Gram Panchayats

Women farmer training will be organized in 395 Gram Panchayats

कृषि के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को देखते हुए महिला कृषकों के ज्ञानार्जन एवं क्षमता में वृद्धि के लिए जिले में 395 ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवसीय कृषक महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 जुलाई को किया जाएगा।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि महिला प्रशिक्षण शिविर में फसलों के बीज उत्पादन तकनीक, मृदा एवं जल परीक्षण का महत्व, मृदा नमूने एकत्रित व इनके उपयोग की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा संतुलित पोषक तत्वों का उपयोग, विभागीय योजनाओं में अनुदान के लिए आवेदक कृषकों को प्रपत्र भरने, वांछित दस्तावेज, देय अनुदान की भी जानकारी दी जाएगी।
सहायक निदेशक कृषि विस्तार डा. धीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उपजिले में 193 ग्राम पंचायतों में महिला प्रशिक्षण शिविर में नोडल अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी हिस्सा लेंगे। योजना प्रभारी एवं कृषि अधिकारी प्रियंका पारीक ने बताया कि 18 जुलाई को दांथल, मालोला, गुरलां, भादू, टंहूका, सिडियास, बेमाली, ज्ञानगढ़, गोरख्या, अरनिया, खांखला, उल्लाई, पीथा का खेड़ा, नाथडियास, बड़ला, जालिया, दोलपुरा सिंगोली, आरोली, सुखपुरा में शिविर होंगे।

Hindi News / Bhilwara / 395 ग्राम पंचायतों में कृषक महिला प्रशिक्षण का होगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो