scriptराजस्थान में भूमिहीन श्रमिकों को विभाग बांटेगा फ्री में कृषि यंत्र, जानें क्या है यह विशेष योजना | Rajasthan Agricultural Department Distribute Free Agricultural Equipment Landless Laborers know what this special scheme | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान में भूमिहीन श्रमिकों को विभाग बांटेगा फ्री में कृषि यंत्र, जानें क्या है यह विशेष योजना

Rajasthan Scheme : राजस्थान में भूमिहीन श्रमिकों को कृषि विभाग फ्री में कृषि यंत्र बांटेगा। जानें भजनलाल सरकार की यह विशेष योजना क्या है?

भरतपुरJul 15, 2025 / 02:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Agricultural Department Distribute Free Agricultural Equipment Landless Laborers know what this special scheme

ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Rajasthan Scheme : राजस्थान में एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्यकुशलता को बढ़ाने और उन्हें आधुनिक कृषि गतिविधियों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए विशेष योजना बनाई है। इस योजना के तहत पात्र भूमिहीन श्रमिकों को पांच हजार रुपए तक की लागत के कृषि यंत्र और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। कृषि विभाग ने इसके लिए जिलेवार लक्ष्यों का निर्धारण किया है।

चयन पारदर्शी प्रक्रिया से हो

कृषि यंत्रों के वितरण के माध्यम से श्रमिकों को स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हो सके। योजना में यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी लाभार्थियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से हो और उन्हें निर्धारित समयसीमा में लाभ मिले।

एक लाख भौतिक लक्ष्य निर्धारित

राज्य के सभी जिलों को उनके क्षेत्रफल, कृषि कार्य की प्रकृति और पिछले वर्ष की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। कुल एक लाख भौतिक लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिन पर लगभग 5 हजार रुपए की राशि व्यय की जाएगी।
Landless Laborers Free Agricultural Equipment
जिलों को मिले भौतिक लक्ष्य
Landless Laborers Free Agricultural Equipment
जिलों को मिले भौतिक लक्ष्य

क्या है योजना?

राजस्थान सरकार ने घोषणा की है कि जिन लोगों के पास खुद की या माता-पिता के नाम पर कोई कृषि भूमि नहीं है, उन भूमिहीन श्रमिकों को अब 5,000 रुपए तक के कृषि यंत्र व उपकरण निशुल्क दिए जाएंगे। यह योजना प्रथम चरण में शुरू की जा रही है, जिसमें हर ग्राम पंचायत से 50 लाभार्थियों को चुने जाएंगे।
Landless Laborers Free Agricultural Equipment
इन किसानों को मिलेगा लाभ

चयन प्रक्रिया जानें

प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थियों के चयन के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी सदस्य, संबंधित पटवारी सदस्य तथा कृषि अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। लक्ष्यों के अतिरिक्त 50 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी, जिसे मुख्य सूची में से किसी परिवार द्वारा कार्यक्रम का लाभ नहीं लेने पर अमल में लाते हुए वरीयता से क्रमवार लाभान्वित किया जाएगा।
Landless Laborers Free Agricultural Equipment
महिला श्रमिकों को मिलेगी प्राथमिकता

इन यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

योजना में वी शेप हेवी रेक कम बंड मेकर, 12 दातें की रेक मय हैंडल, उन्नत हैंड हो मय हैंडल, ट्यूबलर मेज शेलर, खुरपी 3 इंची, हैंड कल्टीवेटर, उन्नत सरेटेड सिकल, मैन्युअल नेपसेक स्प्रेयर 8 लीटर व 16 लीटर, प्रेशर बॉटल स्प्रेयर 2 लीटर, झाड़ी काटने की कैंची, घास काटने की मशीन, ड्रिबलर, टिविन व्हील हो, ग्राउंड नट डिकार्टिकेटर (सिटिंग टाइप), ग्राउंड नट स्ट्रिपर, काटन स्टॉल्क पुलर जॉ टाइप, सुगरकेन स्ट्रिपर, फ्रूट हार्वेस्टर, व्हील बरो, नवीन डिबलर, रोटेरी डिबलर, कोनो विडर, इटर से कम इंट्रा रो विडर, ग्रास विड स्लेसर, कॉटन प्लकर बैटरी ऑपरेटेड, ड्रम सीडर, स्टबल कल्वटर, टवीन व्हील हो, रोटरी मेज सेलर, सोलर ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर सहित 30 से अधिक आधुनिक कृषि यंत्र व उपकरण शामिल हैं।

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान में भूमिहीन श्रमिकों को विभाग बांटेगा फ्री में कृषि यंत्र, जानें क्या है यह विशेष योजना

ट्रेंडिंग वीडियो