Bharatpur: गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र में दौड़ाई बाइक, वीडियो हुआ वायरल; पकड़े गए तो पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे
Bharatpur News: लगातार हो रही बारिश के चलते पांचना बांध का पानी गंभीर नदी होते हुए ब्रह्मबाद पुल तक पहुंच गया। शाम करीब साढ़े चार बजे पुल पर पानी का बहाव देखा गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।
भरतपुर। लगातार हो रही बारिश के चलते पांचना बांध का पानी गंभीर नदी होते हुए ब्रह्मबाद पुल तक पहुंच गया। शाम करीब साढ़े चार बजे पुल पर पानी का बहाव देखा गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। हालात यह रहे कि कुछ लोगों ने जान की परवाह किए बिना पानी के किनारे और बहाव के पास जाकर फोटो और वीडियो शूट करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो लापरवाही की हद पार करते हुए पुल की रेलिंग पर बैठकर वीडियो शूट किए।
इतना ही नहीं, दो युवकों ने गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र में जाकर बाइक चलाते हुए वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की और थाने बुलाया। पकड़े जाने पर दोनों युवक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने लगे।
युवकों ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि वो भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को समझाइश के बाद छोड़ दिया है। बता दें कि युवकों ने इटगेडा गांव में गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र में बाइक चलाते हुए वीडियो बनाया था।
हाथ जोड़कर माफी मांगते दोनों युवक। फोटो: पत्रिका
अब चेतावनी नहीं, कार्रवाई होगी
प्रशासन ने दो टूक कहा है कि अब चेतावनियों का दौर समाप्त हो चुका है। यदि कोई व्यक्ति जलभराव वाले क्षेत्रों, नदियों या पुलों के पास पाया गया, तो उसके खिलाफ सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी की लापरवाही से यदि कोई हादसा होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।
यह जिज्ञासा नहीं, मूर्खता है
प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट चेतावनी जारी की थी कि जलमग्न क्षेत्रों, नदियों और पुलों के पास जाना खतरनाक है। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। कई लोग परिवार सहित पुल पर पहुंचे और बच्चों को लेकर पानी के बेहद करीब तक जा पहुंचे। प्रशासन ने इसे गैर जिम्मेदाराना और आत्मघाती हरकत करार देते हुए सख्त नाराजगी जताई है।
Hindi News / Bharatpur / Bharatpur: गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र में दौड़ाई बाइक, वीडियो हुआ वायरल; पकड़े गए तो पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे