मूल रूप से कंजदासपुर निवासी साबिर खान की मौत 22 मई को हुई थी। परिजनों के अनुसार उस दिन वह दोपहर में खेत की ओर गए थे। शाम करीब 7:30 बजे एक पड़ोसी ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा। तत्काल एंबुलेंस से उन्हें राधिका मिनी बायपास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव की विवाहिता महिला से थे साबिर के संबंध
हालांकि, मौत के बाद से ही परिजन इसे संदिग्ध मान रहे हैं। परिवार ने दावा किया कि घटना से कुछ घंटे पहले दोपहर करीब 3:30 बजे साबिर ने अपने ममेरे भाई से फोन पर बात की थी, जिसकी रिकॉर्डिंग में कुछ महिलाओं की आवाजें भी सुनी गईं। परिजनों का आरोप है कि साबिर का गांव की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था और घटना वाले दिन वह महिला उससे मिलने आई थी। इसी कड़ी में घर में जहरीला पदार्थ खुले में रखा होने की भी बात सामने आई है।
डेढ़ साल पहले हुई थी मृतक की शादी
गौरतलब है कि साबिर की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। परिवार ने 26 मई को मामले की निष्पक्ष जांच और दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की थी। इसी आधार पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस कॉल रिकॉर्डिंग और गांव के लोगों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।