scriptमहिला से अवैध संबंध में की गई थी साबिर की हत्या, पुलिस ने 53 दिन बाद कब्र से निकाला शव, जाने क्यों | Sabir was murdered due to illicit relationship with a woman, police exhumed the body from the grave after 53 days, know why | Patrika News
बरेली

महिला से अवैध संबंध में की गई थी साबिर की हत्या, पुलिस ने 53 दिन बाद कब्र से निकाला शव, जाने क्यों

इज्जतनगर क्षेत्र के कंजदासपुर गांव में 23 वर्षीय युवक साबिर खान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने मंगलवार को मृतक का शव कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया।

बरेलीJul 15, 2025 / 06:04 pm

Avanish Pandey

मृतक साबिर खान का फाइल फोटो। (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के कंजदासपुर गांव में 23 वर्षीय युवक साबिर खान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने मंगलवार को मृतक का शव कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया।

संबंधित खबरें

मूल रूप से कंजदासपुर निवासी साबिर खान की मौत 22 मई को हुई थी। परिजनों के अनुसार उस दिन वह दोपहर में खेत की ओर गए थे। शाम करीब 7:30 बजे एक पड़ोसी ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा। तत्काल एंबुलेंस से उन्हें राधिका मिनी बायपास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव की विवाहिता महिला से थे साबिर के संबंध

हालांकि, मौत के बाद से ही परिजन इसे संदिग्ध मान रहे हैं। परिवार ने दावा किया कि घटना से कुछ घंटे पहले दोपहर करीब 3:30 बजे साबिर ने अपने ममेरे भाई से फोन पर बात की थी, जिसकी रिकॉर्डिंग में कुछ महिलाओं की आवाजें भी सुनी गईं। परिजनों का आरोप है कि साबिर का गांव की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था और घटना वाले दिन वह महिला उससे मिलने आई थी। इसी कड़ी में घर में जहरीला पदार्थ खुले में रखा होने की भी बात सामने आई है।

डेढ़ साल पहले हुई थी मृतक की शादी

गौरतलब है कि साबिर की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। परिवार ने 26 मई को मामले की निष्पक्ष जांच और दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की थी। इसी आधार पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस कॉल रिकॉर्डिंग और गांव के लोगों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / महिला से अवैध संबंध में की गई थी साबिर की हत्या, पुलिस ने 53 दिन बाद कब्र से निकाला शव, जाने क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो