scriptRajasthan Weather: अगले 3 घंटे इन 13 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अलर्ट | Today 16th July Rajasthan Weather IMD Warning Of Heavy Rain Will Occur In 13 Districts In Next 3 Hours | Patrika News
बारां

Rajasthan Weather: अगले 3 घंटे इन 13 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अलर्ट

Today Mausam: अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की में मध्यम वर्षा। आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा (20-30 kmph) की संभावना जताई है।

बारांJul 16, 2025 / 07:34 am

Akshita Deora

Rajasthan Heavy Rain

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

IMD Yellow ALERT: 3 दिन तक बरसने के बाद मंगलवार को बारिश का दौर थम गया। बारां जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई। इससे नदी-नालों में आया उफान कम हो गया है। इससे कई बंद रास्ते भी बहाल हो गए हैं। मौसम साफ रहने से किसानों ने भी खेतों का रुख किया और बुवाई की तैयारी में जुट गए। कई खेतों में पानी रहते धान की बिजाई जारी है।

येलो अलर्ट (Today Yellow Alert)

इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बारां, कोटा, जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की में मध्यम वर्षा। आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा (20-30 kmph) की संभावना जताई है। साथ ही मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण ना लेने। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने और मौसम गामान्य होने की प्रतीक्षा करने की अपील की है।

आज अति भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain In Rajasthan)

वहीँ 16 जुलाई को पूरे दिन के लिए मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट देते हुए राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं कल यानी 17 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में फिर कमी आने की संभावना है।

जानें कहां-कितनी बारिश


अधिकतम तापमान 31 और
न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस बीच सुबह 8 बजे तक बारां में 2 मिमी,
अंता में 37,
मांगरोल में 17,
छबड़ा में 8,
छीपाबड़ौद में 2,
अटरू में 1,
शाहाबाद में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Baran / Rajasthan Weather: अगले 3 घंटे इन 13 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो