scriptRajasthan Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, 17 जुलाई को इस संभाग में भारी बारिश, बाकी जगह शुष्क रहने के आसार | Rajasthan Weather: Weather department's warning, heavy rain in some areas on July 17, rest of the places expected to remain dry | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, 17 जुलाई को इस संभाग में भारी बारिश, बाकी जगह शुष्क रहने के आसार

Rajasthan Rain News: 17 जुलाई को कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, बाकी हिस्सों में मिलेगी राहत, राजस्थान में मानसून की रफ्तार होगी धीमी, कुछ जिलों में फिर भी बरसेंगे बादल।

जयपुरJul 16, 2025 / 03:59 pm

rajesh dixit

जयपुर के आसमां में छाए बादल। फोटो-पत्रिका

जयपुर के आसमां में छाए बादल। फोटो-पत्रिका

Rajasthan Monsoon Update: जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से सक्रिय मानसून का असर अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है, लेकिन 17 जुलाई को एक बार फिर कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, कोटा संभाग में 17 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने के आसार हैं।
विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास बने निम्न दबाव के क्षेत्र का असर धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। इसके बावजूद स्थानीय प्रभाव और मौसमी परिस्थितियों के कारण कोटा, झालावाड़, बारां व बूंदी जैसे जिलों में अचानक तेज बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
वहीं, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर व जोधपुर संभागों में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहने की संभावना है, और अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 जुलाई के बाद राज्य भर में बारिश की तीव्रता में स्पष्ट गिरावट आ सकती है और अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क होने की संभावना रहेगी। इससे किसानों को खेतों में पानी भराव की समस्या से राहत मिलेगी, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के उफान से सतर्कता जरूरी रहेगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, 17 जुलाई को इस संभाग में भारी बारिश, बाकी जगह शुष्क रहने के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो