Heavy Rainfall: राजस्थान में यहां हुई सर्वाधिक 159MM बारिश, चारों ओर भर गया पानी, संपर्क टूटे, उफान पर आ गई नदियां
राजस्थान के शाहाबाद में रविवार को 159MM बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं और क्षेत्र में भारी जलभराव हो गया। बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क कट गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Baran Weather Update: सावन माह के दूसरे दिन मेघ जिले पर खासे मेहरबान रहे। जिले में रविवार को सभी उपखण्ड क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं कम बरसात हुई। जिलेभर में सुबह से शाम तक बरसात का दौर जारी रहा। हालांकि शहर में सुबह बारिश होने के बाद शाम तक बादल छाए रहे।
बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बरसात शाहाबाद उपखण्ड क्षेत्र में 159 एमएम दर्ज की गई। बारां में 27 एमएम, अन्ता में 37, मांगरोल में 37, छबड़ा में 46, छीपाबड़ौद में 37.8, अटरु में 35 तथा किशनगंज में 38 एमएम बरसात हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट होकर 31 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।
बरनी नदी में 4 फीट पानी, रास्ता हुआ बंद
बारिश से बरनी नदी में उफान आ गया है। इससे एनिकट पर करीब 4 फीट पानी की चादर चली। बरनी नदी के निकट ही पार्वती नदी में संगम होने के कारण पार्वती नदी की रियासत काल की देंगनी पुलिया पर दो फीट पानी की चादर चलने से जलवाड़ा -बराना स्टेट हाइवे 72 का आवागमन बंद हो गया है। बाद में जलवाड़ा साइड के वाहन वैकल्पिक मार्ग किशनगंज होते हुए अपने स्थानों तक पहुंच।
देंगनी साइड के वाहन भी वैकल्पिक रास्तों से पहुंचे। बरनी नदी में आए उफान से किशनपुरा व बालापुरा गांव का आवागमन बंद हो गया है। खल्दा, खल्दी, रामबिलास, कदीली, लाठ खेड़ा गांव का रास्ता भी अवरुद्ध हो जाने से कस्बे से संपर्क कट गया है। किशनगंज मार्ग की खट फाड़ नदी में पानी की आवक होने से एक फुट पानी की चादर चल रही है। जलवाड़ा कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार को पांच घंटे तक जोरदार बारिश हुई। दोपहर को बारिश रुकी तो लोगो को राहत मिली। कस्बे सहित क्षेत्रीय अंचल के रामपुरा, किशनपुरा, बालापुरा, हरिपुरा, बमोरी, कुंडी, ख्यावदा सहित पार्वती नदी पार के अरनिया, देंगनी जागीर, बहादुरगंज एक दर्जन से अधिक गांवों में सवेरे सात बजे ही बारिश का दौर शुरू हुआ।
पलायथा क्षेत्र में रविवार को दिनभर तेज बारिश के कारण कुछ खेतों में पानी भर गया तो कालीसिंध नदी में पानी की आवक भी हुई है। इस बरसात में डूब क्षेत्र के खेतों में आई फसल भी खराब हो गई। बारिश नहीं रुकने से किसान चिंतित हैं।
फिर उफनी भैंसासुर नदी
केलवाड़ा क्षेत्र में शनिवार रात से रात चल रही झमाझम बारिश के चलते भैंसासुर नदी एक बार फिर उफान पर रही। रविवार को नदी में पानी अधिक होने के कारण स्टेट हाइवे 23 गुना-श्योपुर मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए। वाहनचालक और लोग नदी उतारने का घंटों इंतजार करते रहे। बारिश में नदी मे उफान आने पर मध्यप्रदेश सहित आदिवासी क्षेत्र के दर्जनों गांव का टूट जाता है। नदी के दोनों मुहानों पर लगी वाहनों की लंबी कतारें।
बारिश के बाद भरा पानी (फोटो: पत्रिका)
हाइवे पर आया पानी तो थम गई वाहनों की रफ्तार
शाहाबाद कस्बे सहित समूचे उपखंड क्षेत्र में सोमबार से बारिश का दौर जारी है। रविवार सुबह जोरदार बारिश हुई। इससे नदी-नालों में उफान आ गया और कई जगह घरों, दुकानों में पानी भर गया। निकटवर्ती सहरोल तलहटी का तालाब फुल हो गया और वेस्ट वियर से पानी की निकासी हो रही है। कस्बे के चारों ओर घाटी क्षेत्र में झरनों में जोरदार पानी की आवक हुई और कुंडा खोह, माधो खोह, पिंडासल खोह, सूखा खोह सहित सिरसा नदी और सभी नालों में पानी की जोरदार आवक हुई घाटी क्षेत्र में जगह-जगह दर्जन भर झरने बहने लग गए जिससे फोरलेन हाइवे पर भी पानी का बहाव रहा। इस दौरान वाहनों की रफ्तार भी थमी रही। कस्बे में रविवार तड़के 3 बजे से बारिश का दौर प्रारंभ हुआ। सुबह 7 से 9:30 तक जोरदार बारिश हुई। नदियों में उफान के चलते पुराने बस स्टैंड से हाइवे, मॉडल स्कूल को जोड़ने वाला रास्ता पुलिया पर पानी के कारण दोपहर बाद तक बंद रहा। सहरोल तलहटी कस्बे में भी जोरदार बारिश हुई। काफी समय के लिए सहरोल तलहटी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क की पुलिया पर पानी की आवक होने से काफी समय तक आवागमन बंद रहा।
बारिश के बाद भरा पानी (फोटो: पत्रिका) खंडेला में भैंसासुर नदी में तेज बहाव के कारण आवागमन कई घंटों बाधित रहा। हरिओम, दयाचंद, विजय, रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि लोग श्योपुर-गुना मार्ग पर कई वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। श्योपुर, कराहल, सवाई माधोपुर से सुबह से ही लोग अपने मुकाम पर पहुंचने के लिए इंतजार में यहां नजर आए।
देवरी में चार इंच बारिश, तीन घंटे तक बंद रहा आवागमन
देवरी कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में सुबह से ही लगातार बारिश का दौर जारी रहा जो देर शाम तक चलता रहा । देवरी क्षेत्र के कुछ गांवों में जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर रहे। देवरी क्षेत्र के सहरोल तलहटी गांव में अच्छी बारिश से तालाब लबालब भर गया। इसके वेस्ट वियर से पानी बहने लगा। इससे गांव का मुख्य मार्ग तीन घंटे तक बाधित रहा। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। समूचे उपखंड में औसतन बारिश एक जून से लेकर 13 जुलाई शाम चार बजे तक 768.5 मिमी दर्ज हुई है। वहीं रविवार सुबह सात बजे से रविवार शाम चार बजे तक 131 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बारिश से किसानों के समीकरण बिगड़ गए हैं।
बारिश के बाद भरा पानी (फोटो: पत्रिका)
एक घंटे झमाझम बारिश, खेतों में भरा पानी
बड़गांव कस्बे में सावन के दूसरे दिन 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे आसपास के कई खेतों में पानी भर गया। बारिश ने उनकी उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। बारिश होने से रास्तों में पानी जमा हो गया। किसानों ने बताया कि बारिश ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
Hindi News / Baran / Heavy Rainfall: राजस्थान में यहां हुई सर्वाधिक 159MM बारिश, चारों ओर भर गया पानी, संपर्क टूटे, उफान पर आ गई नदियां