Government Liquor Shop: निजी अस्पताल में कराया भर्ती
ऐसे ही एक कोचिये को सरपंच ने होम डिलीवरी से मना किया, तो पंचायत की बैठक में उसने सबके सामने सरपंच को ही को चाकू घोंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना
बलौदाबाजार से लगे गैंतरा गांव की है। शराब की अवैध बिक्री से गांव का माहौल दिन ब दिन खराब होता जा रहा है। ऐसे में सोमवार दोपहर ग्राम पंचायत भवन में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सरपंच भागीरथी कुर्रे और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में गांववाले भी मौजूद थे।
सभी ने एक राय होकर गांव में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने और कोचियों पर सत कदम उठाने की बात कही। बैठक में गांव का साहिल वर्मा नाम का युवक भी था। उसे शराब बेचने के अवैध धंधे में लिप्त बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बात से नाराज साहिल ने गुस्से में आकर पंचायत में मौजूद सरपंच भागीरथी कुर्रे पर चाकू से हमला कर दिया। हमला करीब दोपहर 3.30 बजे हुआ। सरपंच को गंभीर हालत में बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुपचुप तरीके से बेच रहा है ब्रांडेड शराब
ग्रामीणों का कहना है कि साहिल गांव में शराब कोचियों का सरगना है। कई महीनों से गुपचुप तरीके से ब्रांडेड शराब बेच रहा है। गांव में कोई शराब दुकान न होने के बावजूद हर तरह की शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है। हमले की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जब तक साहिल को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता, वे कार्रवाई की मांग को लेकर दबाव बनाए रखेंगे। ब्लॉक में 2 महीने में 200 कोचिये एक्टिव
Government Liquor Shop: स्थानीय लोगों का कहना है कि
आबकारी को लेकर सरकार की नई नीति के बाद जिले में शराब दुकानें तो बढ़ ही रही हैं, अवैध बिक्री करने वाले कोचियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले बलौदाबाजार ब्लॉक में ही पिछले दो महीनों में करीब 200 नए शराब कोचिए एक्टिव हो चुके हैं। वे घर पहुंच सेवा के जरिए शराब बेच रहे हैं। गैंतरा जैसे कई गांवों में शराब दुकान न होने के बावजूद शराब अब ज्यादा आसानी से उपलब्ध है। इससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। अपराध संया में भी इजाफा हो रहा है।