scriptपीएम श्री विद्यालय में सभी सुविधाएं पूरी, स्टाफ की नियुक्ति अधूरी, घट रहा प्रतिवर्ष नामांकन | Patrika News
अलवर

पीएम श्री विद्यालय में सभी सुविधाएं पूरी, स्टाफ की नियुक्ति अधूरी, घट रहा प्रतिवर्ष नामांकन

प्रधानाचार्य एवं व्याख्याता सहित 22 पद रिक्त

अलवरJul 14, 2025 / 12:22 am

Ramkaran Katariya

खेरली. कस्बे के एकमात्र पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सभी सुविधाएं होने के बावजूद निरंतर नामांकन घटता जा रहा है। इसका कारण शिक्षा विभाग की अस्पष्ट नीति को ही माना जा रहा है।
विद्यालय में वर्तमान में कुल स्वीकृत 51 पदों में से प्रधानाचार्य एवं व्याख्याता सहित 22 पद खाली हैं, जिनमें से व्याख्याता के 7 महत्वपूर्ण विषय जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य विज्ञान के, 3 अंग्रेजी, इतिहास विषयों के पद रिक्त चल रहे हैं। कस्बे का सबसे पुराना उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग ने पीएम श्री विद्यालय की श्रेणी में रखा है। ऐसे विद्यालयों को प्रतिमाह स्पेशल गतिविधियों सहित शैक्षिक उन्नयन के लिए अलग से बजट दिया जाता है, लेकिन विडंबना यह है कि इसके बाद भी विद्यालय का नामांकन निरंतर घटता जा रहा है।हाल ही में दी कृषि विज्ञान विषय की सुविधा
विद्यालय में हाल ही में कृषि विज्ञान विषय के अध्ययन की सुविधा भी प्रदान की है। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रवेश लेकर रुचि भी दिखाई, लेकिन कृषि विज्ञान विषय का एक भी व्याख्याता अभी नियुक्त नहीं किया गया। परिणाम स्वरूप गैस्ट फैकल्टी से ही अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। विद्यालय में लगभग एक वर्ष से प्रधानाचार्य की स्थायी नियुक्ति नहीं है। जून 2024 में प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति के पश्चात 1 वर्ष से कार्यवाहक प्रधानाचार्य ही पद पर कार्य कर रहे हैं। अभी वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल में पदोन्नति के आधार पर अस्थाई नियुक्ति दी गई है, जो काउंसलिंग के बाद स्थाई होने की उम्मीद है। इधर अभी नवीन प्रवेश हो रहे हैं, जिसमें अभी विद्यार्थियों में उत्साह नहीं देखा गया।पहले था 836 का नामांकन, अब 451
विद्यालय में सत्र 2022-23 में 1 से 12 तक 836 का नामांकन था, जो सत्र 23 – 24 में घटकर 737 और 24- 25 में 646 ही रह गया। वर्तमान में 12 के 195 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होकर चले जाने के बाद नामांकन 451 ही रहा है, जबकि नव प्रवेश अभी शेष हैं। इधर कक्षा 1 से 5 तक 39 विद्यार्थियों पर एक अध्यापक है। वहीं 6 से 8 तक की कक्षाओं में 94 नामांकन पर केवल दो अध्यापक कार्यरत हैं, जो सभी विषयों का अध्यापन कैसे करा सकते हैं। आरोप है कि शिक्षा विभाग की अस्पष्ट नीति के चलते स्थाई प्रधानाचार्य भी नियुक्त नहीं कर पाया।योजनाओं का भी लाभ नहीं
कक्षा 1 से 12 तक नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराना, 1 से 8 तक नि:शुल्क गणवेश देने, कृषि संकाय में प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति विद्यार्थी प्रतिवर्ष 15000 रुपए देने, लैपटॉप, मिड डे मील, एनसीसी, एनएसएस, खेल प्रमाण-पत्र जैसी अनेक सरकारी योजनाएं प्रदान की हुई है, फिर भी नामांकन का प्रतिवर्ष कम होना शैक्षिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। हालांकि अभी कार्यवाहक प्रधानाचार्य की ओर से पंपलेट आदि छपवाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर नामांकन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन विषयाध्यापकों की नियुक्ति के बिना अध्यापन प्रभावित होना लाज़मी है।……………..योजनाओं का लाभ बच्चों को दिया जाता हैनामांकन बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जा रहे। विषयाध्यक नहीं होने के बावजूद विद्यार्थियों को अध्ययन में कोई कमी नहीं आने दी जाती है। शिक्षा विभाग की प्रदत्त सभी योजनाओं का लाभ बच्चों को दिया जाता है।
बलराम गुर्जर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य पीएम श्री राउमावि, खेरली।…………………..

पद भर जाएंगे

शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्य की पदोन्नति कर अभी उन्हें कार्यवाहक बनाया है। इनकी काउंसलिंग होनी है। इसके बाद पद भर जाएंगे। अभी तबादले भी नहीं हुए है। पद रिक्त होने पर अध्ययन-अध्यापन तो प्रभावित होता ही है।कैलाश मीणा, सीबीईओ, कठूमर।

Hindi News / Alwar / पीएम श्री विद्यालय में सभी सुविधाएं पूरी, स्टाफ की नियुक्ति अधूरी, घट रहा प्रतिवर्ष नामांकन

ट्रेंडिंग वीडियो