scriptजिला स्तरीय बैठक: जिला कलेक्टर ने दिए योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश | Patrika News
अलवर

जिला स्तरीय बैठक: जिला कलेक्टर ने दिए योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं प्रगतिरत विकास कार्यों की समीक्षा की।

अलवरJul 16, 2025 / 02:16 pm

Rajendra Banjara

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं प्रगतिरत विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए तथा विकास कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए।

संबंधित खबरें

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य आमजन को लाभ पहुंचाना है। इसलिए विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं की जमीनी स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
इस समीक्षा बैठक को प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है, जिससे जिले में चल रहे कार्यों को गति मिलेगी और योजनाओं का लाभ अधिक प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंचेगा।

Hindi News / Alwar / जिला स्तरीय बैठक: जिला कलेक्टर ने दिए योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो