पुलिसकर्मी राकेश अनारे और राकेश गुजरिया ने ऐन वक्त पर भागकर जान बचाई, लेकिन गिरने से घायल हो गए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ।
ये भी पढ़ें: पहली कक्षा में प्रवेश किस उम्र में? MP High Court ने CBSE, MP Government को दिया नोटिस
घटना के दो दिन बाद मामला दर्ज
पुलिस (MP Police) ने घटना के दो दिन बाद मंगलवार को पीड़ित जवानों के बयान पर पुष्पराज सिंह पर हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।
एसडीओपी की स्पेशल टीम करेगी जांच (SDOP Special Team)
एसपी ने उसकी तलाश के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की है। गौरतलब है कि पुष्पराज पर पहले भी सितंबर 2024 में एक युवती की आत्महत्या के बाद हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया था।
कांग्रेस नेता ने कहा- भाजपा की साजिश
मंगलवार को कांग्रेस नेता महेश पटेल ने कहा-पुष्पराज पर हत्या के प्रयास की धारा को वे कोर्ट में चुनौती देंगे। बताया-रात में पुष्पराज दोस्त को छोड़कर लौट रहा था, बस स्टैंड चौराहा पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। पुलिसकर्मियों की ओर वाहन ले जाने का आरोप गलत है। भाजपा के दबाव में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।