script‘मम्मी विधायक हैं हमारी…’ बेटे ने गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो | mp news congress mla son rams patrolling constable with vehicle, watch video | Patrika News
अलीराजपुर

‘मम्मी विधायक हैं हमारी…’ बेटे ने गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो

MP News: मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले की जोबट विधायक सेना महेश पटेल के बेटे ने तेज रफ्तार कार से कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी।

अलीराजपुरJul 15, 2025 / 05:11 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे ने बिना नंबर प्लेट की तेज रफ्तार कार ने कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी । हालांकि, पूरा मामला 13 जुलाई का बताया जा रहा है। कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारे रात में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

वीडियो में साफ दिखा रहा है कि कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल का पुत्र पुष्पराज सिंह बिना नंबर प्लेट की कार चल रहा था। जब गश्त में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार उन्हीं की ओर कर दी। तेज रफ्तार कार आती देख दोनों वहां से कूदकर भागे। मगर एक कॉन्स्टेबल कार की चपेट में आ गया।



कॉन्स्टेबल को आई चोट


कॉन्स्टेबल राकेश गुजारिया को कमर, पैर, चेहेरे पर चोटें आई हैं। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि खंभा भी टूट गया। विधायक पुत्र पुष्पराज पर बीएनएस की धारा 109 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।


पिता ने दी सफाई


पिता महेश सेना पटेल ने कहा कि मेरे बेटे के ऊपर 307 धारा गलत लगाई गई है। हम उसे कोर्ट में जाकर उस धारा को निरस्त कराएंगे। यह राजनीतिक दवाब के कारण किया गया है। हमारी पुलिस से कोई दुश्मनी नहीं है।

Hindi News / Alirajpur / ‘मम्मी विधायक हैं हमारी…’ बेटे ने गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो