scriptBangladesh plane crash की आंखो देखी कहानी, कॉलेज में मौजूद लोगों ने क्या-क्या बताया? | What people present in college say about Bangladesh plane crash | Patrika News
विदेश

Bangladesh plane crash की आंखो देखी कहानी, कॉलेज में मौजूद लोगों ने क्या-क्या बताया?

बांग्लादेशी मीडिया को एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जहां मैं खड़ा था। वहां से महज 10 फीट दूर विमान क्रैश हुआ। वहीं घटना के बाद कॉलेज परिसर में परिजन अपनो को ढूंढने में जुट गए।

भारतJul 22, 2025 / 07:55 am

Pushpankar Piyush

Bangladesh F-7 jet crash

बांग्लादेश एयरफोर्स का चीन निर्मित ट्रेनिंग जेट विमान दुर्घटनग्रस्त। ( फोटो: X Handle Salah Uddin Shoaib.) Choudhury

Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेशी वायुसेना का एक F7 प्रशिक्षण विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान स्कूल की बिल्डिंग (School building) से जा टकराया। इस भीषण हादसे में 19 लोगों की मौत हुई, जबकि 160 लोग घायल हो गए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कॉलेज परिसर में भयंकर आग लग गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व दमकलकर्मी पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुझसे 10 फीट दूर विमान क्रैश हुआ

बांग्लादेशी मीडिया को एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जहां मैं खड़ा था। वहां से महज 10 फीट दूर विमान क्रैश हुआ। उस समय कॉलेज में क्लास चल रही थी। इस दुर्घटना में कॉलेज की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है।

दूसरी बिल्डिंग से विमान को टकराते देखा

कॉलेज में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र ने कहा कि मैं सातवीं मंजिल पर था। खिड़की से बाहर देख रहा था। अचानक मैंने देखा कि विमान बगल वाली बिल्डिंग से टकरा गया। विमान के बिल्डिंग से टकराते ही पूरा इलाका आग की लपटों से घिर गया। उस समय वहां जूनियर छात्र पढ़ रहे थे। उस बिल्डिंग में चीख पुकार मच गई।

पीछे मुड़ा तो केवल आग और धुआं दिखा

रॉयटर्स को प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि एक लड़ाकू विमान सीधे इमारत से जा टकराया। इसने नर्सरी और जूनियर सेक्शन को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूल का मेन गेट पूरी तरह तबाह हो गया। उसमें आग लग गई। कॉलेज परिसर में मौजूद शिक्षक मसूद तारिक ने कहा कि मैंने एक विस्फोट की आवाज सुनी। जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो केवल आग और धुआं दिखाई दिया। उस समय बिल्डिंग में कई पैरेंट्स और बच्चे मौजूद थे।
हादसे के बाद कॉलेज परिसर में आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं। लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए। कॉलेज गेट पर बच्चों के परिजनों की भारी भीड़ लग गई। गेट पर मौजूद एक पिता ने कहा कि मैंने अपने बेटे से फोन पर बात की थी, लेकिन वह अभी तक मुझे यहां नहीं मिला है।

पायलट की हादसे में हुई मौत

घटना को लेकर बांग्लादेश की वायुसेना के ISPR ने आधिकारिक बयान जारी किया है। वायुसेना ने कहा कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इससे विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। ISPR ने कहा कि हादसे में पायलट फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम की भी मौत हो गई। उन्होंने दुर्घटना और बड़े नुकसान से बचने के लिए विमान को घनी आबादी वाले क्षेत्र से हटाकर कम आबादी वाले इलाके की ओर मोड़ने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन दुर्भाग्य से विमान ढाका के दियाबारी इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया। सेना ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।

Hindi News / World / Bangladesh plane crash की आंखो देखी कहानी, कॉलेज में मौजूद लोगों ने क्या-क्या बताया?

ट्रेंडिंग वीडियो