गाज़ा में सीज़फायर पर होगी चर्चा
ट्रंप और अल थानी की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गाज़ा (Gaza) में सीज़फायर पर चर्चा होगी। इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच गाज़ा में चल रही जंग की वजह से तबाही मच चुकी है। कतर ने शुरू से ही मिस्त्र के साथ इस जंग में मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। दोनों देश मिलकर इस युद्ध को रोकने के लिए इज़रायल और हमास के लगातार संपर्क में हैं। खुद ट्रंप भी कई बार इज़रायल और हमास के बीच जंग को रोकने के लिए कह चुके हैं। ऐसे में गाज़ा में सीज़फायर के समझौते के लिए ट्रंप और अल थानी की यह मुलाकात काफी अहम हो सकती है।
ईरान के परमाणु मामले पर भी बातचीत संभव
ट्रंप और अल थानी के बीच ईरान (iran) के परमाणु मामले पर बातचीत भी संभव है। गौरतलब है कि इज़रायल और ईरान के बीच 12 दिन तक युद्ध इसी वजह से चला क्योंकि अमेरिका और इज़रायल दोनों ही नहीं चाहते कि ईरान के पास परमाणु हथियार हो। अमेरिका ने भी ईरान के खिलाफ इज़रायल का साथ देते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी।