scriptअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और कतर के पीएम अल थानी में आज होगी मुलाकात, गाज़ा में सीज़फायर पर होगी चर्चा | US President Donald Trump to meet Qatar PM to discuss Gaza ceasefire deal | Patrika News
विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और कतर के पीएम अल थानी में आज होगी मुलाकात, गाज़ा में सीज़फायर पर होगी चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज कतर के पीएम मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम बिन जाबेर अल थानी से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच किस विषय पर बातचीत संभव है? आइए नज़र डालते हैं।

भारतJul 16, 2025 / 02:44 pm

Tanay Mishra

US President Donald Trump to meet Qatar PM today

US President Donald Trump to meet Qatar PM today (Photo – Washington Post)

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज कतर (Qatar) के पीएम मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम बिन जाबेर अल थानी (Mohammed bin Abdulrahman bin Jassim bin Jaber Al Thani) से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच यह मुलाकात व्हाइट हाउस (White House) में होगी। अल थानी फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं और ट्रंप के न्यौते पर ही अमेरिका पहुंचे हैं। गौरतलब है कि ट्रंप ने मई में मिडिल ईस्ट (Middle East) में तीन देशों के दौरे के दौरान कतर की भी यात्रा की थी और इसी दौरान उन्होंने कतर के पीएम को अमेरिका यात्रा का न्यौता दिया था।

संबंधित खबरें

गाज़ा में सीज़फायर पर होगी चर्चा

ट्रंप और अल थानी की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गाज़ा (Gaza) में सीज़फायर पर चर्चा होगी। इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच गाज़ा में चल रही जंग की वजह से तबाही मच चुकी है। कतर ने शुरू से ही मिस्त्र के साथ इस जंग में मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। दोनों देश मिलकर इस युद्ध को रोकने के लिए इज़रायल और हमास के लगातार संपर्क में हैं। खुद ट्रंप भी कई बार इज़रायल और हमास के बीच जंग को रोकने के लिए कह चुके हैं। ऐसे में गाज़ा में सीज़फायर के समझौते के लिए ट्रंप और अल थानी की यह मुलाकात काफी अहम हो सकती है।

ईरान के परमाणु मामले पर भी बातचीत संभव

ट्रंप और अल थानी के बीच ईरान (iran) के परमाणु मामले पर बातचीत भी संभव है। गौरतलब है कि इज़रायल और ईरान के बीच 12 दिन तक युद्ध इसी वजह से चला क्योंकि अमेरिका और इज़रायल दोनों ही नहीं चाहते कि ईरान के पास परमाणु हथियार हो। अमेरिका ने भी ईरान के खिलाफ इज़रायल का साथ देते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी।

Hindi News / World / अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और कतर के पीएम अल थानी में आज होगी मुलाकात, गाज़ा में सीज़फायर पर होगी चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो