scriptपुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर रियाज उर्फ बिल्ला की दाईं टांग में लगी गोली, पशु तस्करों के सिंडिकेट का खुलासा | Patrika News
वाराणसी

पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर रियाज उर्फ बिल्ला की दाईं टांग में लगी गोली, पशु तस्करों के सिंडिकेट का खुलासा

वाराणसी में पुलिस एनकाउंटर में एक नामचीन बदमाश रियाज उर्फ बिल्ला गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने यह कारवाई तब की जब रियाज घेरेबंदी तोड़ कर भागने का प्रयास किया।

वाराणसीJul 15, 2025 / 10:46 am

anoop shukla

Up news, Varanasi, police encounter

फोटो सोर्स : पत्रिका, पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर रियाज उर्फ बिल्ला को लगी गोली

मंगलवार को तड़के भोर में वाराणसी पुलिस ने फुलवरिया इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर के दाईं टांग में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पशु तस्कर के फायरिंग के बाद पुलिस ने की जवाबी फायरिंग जिससे पशु तस्कर रियाज उर्फ बिल्ला घायल हो गया, उसकी दाएं टांग में गोली लगी है।घायल पशु तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बिल्ला और जौनपुर, मिर्जापुर और वाराणसी में रियाज के ऊपर तस्करी, दहेज प्रताड़ना, एनडीपीएस एक्ट में पांच मुकदमे हैं।

वाहन चेकिंग के दौरान रियाज उर्फ बिल्ला ने पुलिस पर खोला फायर, जवाबी कारवाई में लगी गोली

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौ जुलाई को चेकिंग के दौरान पशु तस्कर बिल्ला पुलिस के हाथ से निकल गया था। इस दौरान पुलिस ने पिकअप पकड़ा था जिसमें नौ गोवंश बरामद हुए थे। रियाज गाड़ी चला रहा था जो मौके से फरार हो गया। सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि फरार पशु तस्कर रियाज फुलवरिया इलाके में एक दुकान पर है। पुलिस ने घेरेबंदी की। पुलिस को देख रियाज ने फायर कर दिया, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उसकी टांग में गोली मार दी।

गिरफ्तारी के बाद पूरे गौ तस्करी के सिंडिकेट का रियाज ने किया खुलासा

गिरफ्तार रियाज ने बताया कि वह जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र का निवासी है पिछले कई वर्षों से गौ-तस्करी से जुड़ा है और कई बार जेल जा चुका है। उसने बताया कि वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता है जिससे कि पुलिस की नजरों से बचा रहे। उसने यह भी खुलासा किया कि वह बिहार के भभुआ ( दरौली) निवासी गोविंद सिंह के लिए काम करता है, जो किराए पर वाहन लेकर गौ तस्करी का काम करता है। गोविंद के कहने पर ही असलम (निवासी साधू कुटिया, थाना मिर्जामुराद) के साथ गौवंश की एक और खेप ले जाने के लिए बनारस आया था । पूछताछ में रियाज ने लालू यादव (कुसमुरा), धर्मेंद्र यादव (खरावन) और अरुण कुमार पटेल (भरतपुर) के नाम बताए जो उसके साथ मिलकर गौ-तस्करी करते हैं। पुलिस लालू के सभी मददकर्ताओं की छापेमारी शुरू कर दी है, जल्द ही वे भी गिरफ्तारी कर लिए जाएंगे

Hindi News / Varanasi / पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर रियाज उर्फ बिल्ला की दाईं टांग में लगी गोली, पशु तस्करों के सिंडिकेट का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो