लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब अज्ञात भारी वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी। तेज रफ्तार में मारी गई टक्कर में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर और क्लीनर दोनों केबिन में ही फंस गए। इसके पहले कि राहत और बचाव कार्य चलाया जाता। दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस और यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया।
चालक और परिचालक की मौत
गैस कटर से गाड़ी काटकर दोनों के शवों को बाहर निकल गया। जिनकी पहचान बेचूलाल (45) निवासी चंदौरा अयोध्या और रमेश कुमार (40) निवासी अरिहार रुदौली के रूप में हुई है। जिसमें बेचू लाल पिकअप का चालक था और दोनों लखनऊ से आगरा जा रहे थे।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई दी गई है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।