scriptसरकारी स्कूल में टीचर की हरकत से बवाल, आरोप- भगवान की तस्वीर जलाई, कुरान पढ़ने को कहा… | mp news allegation government school teacher burnt God picture asked to read Quran | Patrika News
उज्जैन

सरकारी स्कूल में टीचर की हरकत से बवाल, आरोप- भगवान की तस्वीर जलाई, कुरान पढ़ने को कहा…

mp news: शिक्षक पर देवी-देवताओं की तस्वीर जलाने और बच्चों को बरगलाने का आरोप, छात्राएं बोलीं- जबरन कुरान पढऩे के लिए बनाता था दबाव, आरोपी शिक्षक हिरासत में..।

उज्जैनJul 16, 2025 / 10:10 pm

Shailendra Sharma

ujjain school news

ujjain school news (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर की हरकतों के कारण बवाल हो गया। आरोप है कि टीचर शकील मोहम्मद ने भारत माता और अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरों को जलाया और तोड़ दिया। इतना ही नहीं स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि टीचर उन पर कुरान पढ़ने के दिए दबाव बनाते थे और नमाज सिखाने की भी बात कहता था।

स्कूल में टीचर की हरकतों से बवाल


हैरान कर देने वाला ये मामला उज्जैन जिले के झारड़ा थाना इलाके के शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागपुरा का है जहां पदस्थ शिक्षक शकील मोहम्मद पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और विद्यालय में अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के अनुसार बुधवार शाम को शिक्षक शकील मोहम्मद द्वारा कक्षा के दौरान भारत माता और अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरों को जलाया और तोड़ दिया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक उन्हें कुरान पढ़ने और नमाज़ सिखाने की बात करता था, माता-पिता के प्रति भी अपमानजनक बातें करता और परंपरागत धार्मिक मूल्यों के खिलाफ टिप्पणियां करता था। बच्चों ने यह भी बताया कि घटना के बाद उन्हें इस बारे में किसी को न बताने की धमकी टीचर देता था।
ujjain school

पुराने दुर्व्यवहार के आरोप भी आए सामने


सूत्रों के अनुसार आरोपी शिक्षक पर पूर्व में भी लसूडिया मंसूर सहित अन्य स्थानों पर इसी प्रकार के दुर्व्यवहार की शिकायतें हो चुकी हैं, जो रिकॉर्ड में हैं। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी सुनील कुमार वरकडे (अनु. विभाग महिदपुर) ने कहा कि मामला अत्यंत संवेदनशील है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है, सभी तथ्यों की जांच की जाएगी और साक्ष्य के अनुसार विधिसम्मत कार्रवाई होगी। वहीं जब इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Ujjain / सरकारी स्कूल में टीचर की हरकत से बवाल, आरोप- भगवान की तस्वीर जलाई, कुरान पढ़ने को कहा…

ट्रेंडिंग वीडियो