पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राजस्थान के उदयपुर जिले के गोवर्धनविलास, ऋषभदेव और डूंगरपुर शहर में कुल चार नकबजनी की घटनाएं करने की बात स्वीकारी है।
चोरी किया गया माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान शामिल है। इसके अलावा वारदातों को अंजाम देने में प्रयुक्त एक कार भी पुलिस ने जब्त की है।
बेहद संगठित तरीके से काम करता था गिरोह
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम करता था और अलग-अलग राज्यों में वारदात करने के बाद फरार हो जाता था, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता था। लेकिन तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ने में सफलता पाई।
आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीम को इस सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना भी दी गई है।