scriptबीसलपुर का ‘वॉटर बोनस’… डेम में जलशक्ति का जलवा, एक दिन में 10 दिन सप्लाई के लिए मिला पानी,जानिए ताजा अपडेट | Patrika News
टोंक

बीसलपुर का ‘वॉटर बोनस’… डेम में जलशक्ति का जलवा, एक दिन में 10 दिन सप्लाई के लिए मिला पानी,जानिए ताजा अपडेट

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम अब छलकने की राह पर निकल पड़ा है। त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव तीन मीटर से ज्यादा होते ही डेम के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर तक हुई बढ़ोतरी ने इस साल फिर डेम के ओवरफ्लो होने की उम्मीदें जगा दी हैं।

टोंकJul 15, 2025 / 09:24 am

anand yadav

बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने के करीब, पत्रिका फोटो

बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने के करीब, पत्रिका फोटो

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम अब छलकने की राह पर निकल पड़ा है। त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव तीन मीटर से ज्यादा होते ही डेम के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर तक हुई बढ़ोतरी ने इस साल फिर डेम के ओवरफ्लो होने की उम्मीदें जगा दी हैं। मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटे में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए बीसलपुर डेम में पानी की आवक तेज होने की संभावना है।

अब तक डेम पर 463 मिमी बारिश

इस बार राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक तय वक्त से पहले होने पर बीसलपुर डेम में पहली बार जून माह से ही पानी की आवक शुरू हो गई। जुलाई माह के पहले पखवाड़े तक ही डेम का जलस्तर 314.13 आरएल मीटर को छू गया है। बीसलपुर डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। वहीं सोमवार सुबह डेम का जलभराव 314.13 आरएल मीटर दर्ज हो गया है। ऐसे में अब डेम छलकने से सिर्फ 1.37 मीटर दूर है। पिछले साल 14 जुलाई तक डेम पर 418 मिमी बारिश हुई वहीं डेम का जलस्तर 310.30 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया था। जबकि इस साल अब तक 463 मिमी बारिश हो चुकी है।
बीसलपुर डेम, पत्रिका फोटो

डेम पर पिछले 48 घंटे में 5 इंच बारिश

बीसलपुर डेम के कैचमेंट एरिया में पिछले 48 घंटे में 5 इंच बारिश हुई है। त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव 3.20 मीटर के स्तर पर चल रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव बढ़ने से डेम में पानी की आवक की रफ्तार बढ़ने लगी है।

जुलाई में ही ओवरफ्लो की उम्मीद

14 जुलाई 2024 को बीसलपुर डेम का जलस्तर 310.30 आरएल मीटर था वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव शून्य रहा था। बावजूद इसके डेम जमकर छलका। वहीं आज डेम का जलस्तर 314.13 आरएल मीटर पर है और आगामी दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग जता रहा है ऐसे में इस बार जुलाई में ही बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना है।
बीसलपुर डेम, पत्रिका फोटो

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम

Hindi News / Tonk / बीसलपुर का ‘वॉटर बोनस’… डेम में जलशक्ति का जलवा, एक दिन में 10 दिन सप्लाई के लिए मिला पानी,जानिए ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो