scriptझमाझम बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी आवक तेज, जानें त्रिवेणी नदी का ताजा अपडेट | Bisalpur Dam Water Level Today update | Patrika News
टोंक

झमाझम बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी आवक तेज, जानें त्रिवेणी नदी का ताजा अपडेट

Bisalpur Dam Water Level : बीसलपुर बांध के निकटवर्ती जलभराव व पहाड़ी क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान झमाझम बारिश का दौर चलने से बांध में पानी की आवक भी लगातार बढ़ती जा रही है।

टोंकJul 14, 2025 / 07:30 pm

Kamlesh Sharma

Bisalpur Dam

बीसलपुर बांध : फोटो पत्रिका

Bisalpur Dam Water Level : राजमहल (टोंक)। बीसलपुर बांध के निकटवर्ती जलभराव व पहाड़ी क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान झमाझम बारिश का दौर चलने से बांध में पानी की आवक भी लगातार बढ़ती जा रही है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान जिसमें रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक कुल 84 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सोमवार को दिनभर भी बारिश का दौर जारी रहा है।
इधर बांध का गेज रविवार सुबह 6 बजे तक 313.95 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 27.943 टीएमसी का जलभराव था जो सोमवार सुबह 6 बजे तक गेज 314.03 आरएल मीटर पर पहुंच गया। वहीं शाम 6 बजे तक फिर से 4 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 314.07आर एल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 28.771 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। जो पूर्ण जलभराव का कुल 74.34 प्रतिशत पानी बांध में भर चुका है।
इसी प्रकार बांध के केचमेंट एरिया में पड़ने वाले भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों में सोमवार को दिनभर बारिश का दौर चला है। जिससे जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी नदी का गेज भी 2.60 मीटर से बढ़कर शाम 6 बजे तक 3 मीटर पर चल पड़ा है।

Hindi News / Tonk / झमाझम बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी आवक तेज, जानें त्रिवेणी नदी का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो