KANTARA CHAPTER 1: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाया गया है कि इस फिल्म को बनाने में कितनी मेहनत और लगन लगी है।
मेकर्स ने सोमवार को बताया कि अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। यह फिल्म कब रिलीज होगी इसकी भी जानकारी उन्होंने दी। बता दें अभिनेता-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की यह वही फिल्म (KantaraChapter1) है, जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग पूरी
प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ हैंडल पर मेकिंग वीडियो का लिंक साझा किया। उन्होंने लिखा, “शूटिंग पूरी… यात्रा शुरू! कांतारा की दुनिया की एक झलक। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ हमारी संस्कृति से जुड़ा एक सफर है, जिसे समर्पण, कड़ी मेहनत और शानदार टीमवर्क ने जीवंत किया है। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में इस पौराणिक कहानी को देखने के लिए तैयार रहें।”
मेकिंग वीडियो में फिल्म यूनिट और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की मेहनत को दिखाया गया है। ऋषभ ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग तीन साल (3 Year) तक चली और इसमें हजारों लोगों ने काम किया। उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि मैं अपनी जमीन, अपने गांव और अपनी संस्कृति की कहानी दुनिया को सुनाऊं। इस सपने को पूरा करने में हजारों लोग मेरे साथ खड़े रहे। 250 दिन की शूटिंग और तमाम चुनौतियों के बावजूद मेरा विश्वास डगमगाया नहीं। टीम और निर्माता मेरी ताकत थे। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक दैवीय शक्ति है।”
बजट मात्र 16 करोड़, कमाई 400 करोड़
‘कांतारा’ फिल्म 20 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। सिर्फ 16 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था।
इस फिल्म से पहले ऋषभ शेट्टी को हिंदी भाषी लोगों और कई फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन ‘कांतारा’ की कामयाबी ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला।
इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी डबल रोल में थे। उनके साथ सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार भी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म की कहानी एक कंबाला चैंपियन और एक ईमानदार वन अधिकारी के टकराव पर आधारित है।
फिल्म इतनी जबरदस्त थी कि रजनीकांत जैसे बड़े सितारे भी चौंक गए थे और उन्होंने ऋषभ शेट्टी को अपने घर बुलाकर मुलाकात की थी। अब लोग बेसब्री से ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का इंतजार कर रहे हैं, जो 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।
क्या कहती है ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी
‘कांतारा: चैप्टर 1’ कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है। ऋषभ शेट्टी ने इसे लिखा और निर्देशित किया है, जबकि विजय किरगंदुर इसके निर्माता हैं। फिल्म में ऋषभ और जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सूत्रों के अनुसार, ऋषभ इस बार एक नागा साधु के किरदार में नजर आएंगे, जिसके पास अलौकिक शक्तियां होंगी। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और इसका फर्स्ट लुक और टीजर 27 नवंबर को रिलीज किया गया था।