scriptसाढ़े सात घंटे थमे रहे रोडवेज बसों के पहिए | Patrika News
श्री गंगानगर

साढ़े सात घंटे थमे रहे रोडवेज बसों के पहिए

– लोक परिवहन बसों के ऑपेटरों ने रोडवेज चीफ मैनेजर से किया झगड़ा, विरोध में उतरे रोडवेज कार्मिक, यात्री रहे परेशान

श्री गंगानगरJul 21, 2025 / 12:06 am

surender ojha

श्रीगंगानगर. इलाके में लोक परिवहन बस ऑपरेटर और राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंध के विवाद इतना ज्यादा गहराया कि रविवार अल सबेरे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक करीब साढे सात घंटे तक बसों का संचालन ठप रहा। बस स्टैंड पर आए यात्रियों को मायूसी हाथ लगी। आधे दिन तक रोडवेज को हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा है। वहीं लंबी दूरी की बसों पर सफर करने के लिए पहुंचे यात्रियों को हरियाणा रोडवेज या अन्य डिपो की बसों का इंतजार करना पड़ा। श्रीगंगानगर आगार की बसों का संचालन ठप होने से बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा। राजस्थान रोडवेज के श्रीगंगानगर आगार के मुख्य प्रबंधक नरेन्द्र कुमार के साथ शनिवार शाम को बसंती चौक के पास लोक परिवहन बस ऑपरेटर समेत कई लोगों ने झगड़ा कर उनसे दुव्यर्वहार किया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक से दस्तावेज भी छीन लिए। इस पर कोतवाली पुलिस ने लोक परिवहन बस के सरदूल सिंह, राम शर्मा, लवप्रीत सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर सेतिया पुलिस चौकी ने मुकलावा क्षेत्र गांव 35 एमएल निवासी सरदारा सिंह को शांतिभंग में काबू कर लिया। इस विवाद के चलते रविवार सुबह दिल्ली, जयपुर, हरियाणा और पंजाब जाने वाली करीब 25 बसों की आवाजाही ठप रही। इस बीच, रोडवेज कार्मिकों की अलग अलग यूनियनों के पदाधिकारियों ने बस चालकों और परिचालकों को बस स्टैंड बुला लिया। बस स्टैंड पर दिनभर धरने पर बैठे इन कार्मिकों ने लोक परिवहन बस ऑपरेटरेां की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग भी की।
कैंचियां में हुई थी तकरार, बसंती चौक पर भिडे
इस मामले की जांच कर रहे सेतिया पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रामेश्वरलाल ने बताया कि दरअसल सवारियां बिठाने की बात को लेकर रोडवेज बस चालक और लोक परिवहन बस चालक के बीच कैचिंया में कहासुनी हुई थी। लोक परिवहन बस कैचिंया पर शाम पांच बजकर पांच मिनट से रवाना होनी थी लेकिन उसने इस बस को सवा पांच बजे स्टार्ट किया ताकि रोडवेज की बस की सवारियां भी मिल जाएं, यहां से शुरू हुआ यह विवाद बसंती चौक तक पहुंच गया। बसंती चौक परदोनों बसें आई तब चीफ मैनेजर को भी बुला लिया। वहीं लोक परिवहन बस ऑपरेटरों ने अपने साथी को बुलाकर वहां हंगामा किया फिर से दोनों पक्ष आपस में गुत्थमुत्था हो गए।
बस को किया सीज, ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बित
श्रीगंगानगर आगार के मुख्य प्रबंधक से विवाद ज्यादा होने पर पुलिस ने बसंती चौक पर लोक परिवहन बस को सील कर दिया। इस संबंध में डीटीओ ने इस बस का परमिट भी निरस्त कर दिया है। इसके साथ साथ चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निलम्बित किया है। डीटीओ ने रोडवेज चीफ मैनेजर से उन लोक परिवहन बसों की सूची मांगी जो सवारियां ढोने के लिए रोडवेज बस संचालन में अड़चन डाल रही है। इन बसों के परमिट की गहनता से जांच कराई जाएगी।
कब तक पीते रहेंगे कड़वे घूंट
धरना स्थल पर यूनियन पदाधिकारियों ने लोक परिवहन बसों की मनमर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन लोगों का कहना था कि बस अडडे के गेट तक लोक परिवहन बसों को लगाकर सवारियां उठाकर सरकार को सीधा राजस्व नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जब शिकायत करते है तब परिवहन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन रोडवेज को सहयेाग करने की बजाय लोक परिवहन बस ऑपरेटरों को तवज्जो दे रहा है, यह कड़वा घूंट कब तक पीते रहेंगे। स्पर्धा के इस दौर में राजस्थान रोडवेज जितनी लोगो को सुविधा दे रही है उतनी प्राइवेट बसें नहीं दे रही है। किराये में महिला यात्री को विशेष छूट का प्रावधान किया हुआ है लेकिन यात्री रोडवेज को सहयोग देने की बजाय प्राइवेट बसों को प्राथमिकता देने लगे है।
आखिर यह बनी सहमति
बस स्टैंड चौकी में रोडवेज के मुख्य प्रबंधक नरेन्द्र कुमार के अलावा रोडवेज कार्मिक यूनियनों के पदाधिकारी, उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार, परिवहन विभाग के निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह, सेतिया पुलिस चौकी प्रभारी स्वर्ण सिंह आदि ने सुलह का दौर शुरू किया। करीब एक घंटे के उपरांत सहमति बनी गई। इसमें 1 फरवरी 2021 को जिला प्रशासन के साथ किए गए समझौते को लागू करने, केन्द्रीय बस स्टैंड के दोनों गेटों के पचास मीटर दायरे में कोई भी बस सवारियां नहीं बिठाने, बस स्टैंड के दोनों गेट नो पार्किग जोन का दायरा घोषित करने और इस दौरान ट्रेफिक पुलिस कार्मिक पैनी नजर रखने पर सहमत हुए।

संबंधित खबरें

Hindi News / Sri Ganganagar / साढ़े सात घंटे थमे रहे रोडवेज बसों के पहिए

ट्रेंडिंग वीडियो