scriptअलवर से खाटू श्याम के लिए डायरेक्ट रोडवेज बस सुविधा, ये है आने-जाने का समय  | Patrika News
अलवर

अलवर से खाटू श्याम के लिए डायरेक्ट रोडवेज बस सुविधा, ये है आने-जाने का समय 

Rajasthan Roadways खाटू श्याम जी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज अलवर डिपो की ओर से अब श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष बस सेवा शुरू की गई है।

अलवरJul 21, 2025 / 11:49 am

Rajendra Banjara

file photo – patrika

Rajasthan Roadways: खाटू श्याम जी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज अलवर डिपो की ओर से अब श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष बस सेवा शुरू की गई है। यह सेवा प्रत्येक शनिवार, रविवार और एकादशी के दिन संचालित की जा रही है।
प्रबंधक यातायात सुनील भगवती ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सोमवार को एकादशी होने के कारण बस सुबह 9 बजे अलवर डिपो से खाटूश्यामजी के लिए रवाना होगी। वापसी में यह बस शाम 4:15 बजे खाटूश्यामजी से अलवर के लिए प्रस्थान करेगी।
बस सेवा का किराया पुरुष यात्रियों के लिए 175 रुपए, जबकि महिलाओं के लिए मात्र 95 रुपए निर्धारित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सस्ती, सुरक्षित और नियमित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। रोडवेज प्रबंधन ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।

Hindi News / Alwar / अलवर से खाटू श्याम के लिए डायरेक्ट रोडवेज बस सुविधा, ये है आने-जाने का समय 

ट्रेंडिंग वीडियो