scriptRTE Update : राजस्थान सरकार ने आरटीई नियमों में किया बदलाव, अब एलकेजी-यूकेजी में नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान | Rajasthan Government changed RTE rules now there will be no government grant in LKG-UKG | Patrika News
श्री गंगानगर

RTE Update : राजस्थान सरकार ने आरटीई नियमों में किया बदलाव, अब एलकेजी-यूकेजी में नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान

RTE Update : राजस्थान सरकार ने आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के नियमों में बदलाव किया है। अब एलकेजी-यूकेजी में सरकारी अनुदान नहीं मिलेगा।

श्री गंगानगरJul 22, 2025 / 08:38 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Government changed RTE rules now there will be no government grant in LKG-UKG

फाइल फोटो पत्रिका

RTE Update : राज्य सरकार ने प्रदेश के निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के तहत निशुल्क प्रवेश की नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा है कि वे सभी निजी स्कूलों को सूचित करें कि अब पीपी 3 (पूर्व प्राथमिक कक्षा) और कक्षा एक में ही आरटीई के अंतर्गत नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा मिलेगी।

संबंधित खबरें

सत्र 2025-26 से लागू होगा यह निर्णय

यह निर्णय सत्र 2025-26 से लागू होगा। इससे पहले, एलकेजी और यूकेजी जैसी कक्षाओं में भी सरकारी अनुदान के माध्यम से फीस का भुगतान किया जाता था। अब इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए कोई भी सरकारी अनुदान नहीं मिलेगा। निदेशक के अनुसार इस कदम का मकसद शिक्षा के अधिकार को मुख्य प्राथमिक और पहली कक्षा तक सीमित करना है।

आदेश मांगने पर निजी स्कूल पर कार्रवाई के आदेश

अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि कोई निजी स्कूल आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश देने से इनकार करता है या फीस मांगता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

शिक्षा विभाग का अपना तर्क

इस बदलाव के बाद निजी स्कूल केवल पीपी-3 और कक्षा-एक में ही सरकारी सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इससे पूर्व प्राथमिक स्तर पर सरकारी अनुदान का लाभ सीमित हो जाएगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे शिक्षा के अधिकार का दुरुपयोग रोका जा सकेगा और संसाधनों का समुचित वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / RTE Update : राजस्थान सरकार ने आरटीई नियमों में किया बदलाव, अब एलकेजी-यूकेजी में नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान

ट्रेंडिंग वीडियो