गौशाला मार्ग पर मुख्य नाला में अवरोधक देख बिफरे विधायक बिहाणी, तोड़फोड़ से दुकानदारों में रोष
– नगर परिषद अमले ने मुख्य नाले के अवरोधकों को हटाया


श्रीगंगानगर. शहर में पानी निकासी के लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन बीरबल चौक से लेकर भाटिया पंप तक मुख्य नाले की जगह सिर्फ नालियां मिली, इस नाले के नाम पर इतने अवरोधक मिले जिससे पानी की आवाजाही थमी हुई मिल। यह देख विधायक जयदीप बिहाणी बिफर गए और पूरे अमले को गौशाला मार्ग पर शोरूम के आगे जमीदोंज हुए नाले को साफ करने की नसीहत दी। वहीं एक ज्वैलर्स शोरूम के आगे नाले की सफाई करने की बजाय वहां खानापूर्ति किए जाने की जानकारी अन्य दुकानदारों को मिली तो उन्होंने एक्सईएन मंगतराय सेतिया का घेराव कर लिया। बिना भेदभाव के नालों की सफाई कराने की जिद़द करने लगे। इस सूचना पर आयुक्त रवीन्द्र यादव ने आकर समझाइश की और नाले की सफाई में किसी तरह का पक्षपात नहीं करने का आश्वासन दिया।
यहां पानी की बजाय मिले चैम्बर्स
हुआ यूं कि मंगलवार को जब नगर परिषद अमले ने एचडीएफसी बैँक शाखा के सामने नाले में जेसीबी मशीन की मदद से पानी निकासी के अवरोधक हटाने की प्रक्रिया शुरू की तब वहां पानी की आवाजाही नहीं दिखी। एक चिकित्सक के क्लीनिक के आगे जब जेसीबी का पंजा मारा तो वहां मुख्य नाले की जगह सिर्फ चैम्बर नजर आया। इस चैम्बर को उखड़ा तब अन्य चैम्बर मिलते गए। पूरी रोड पर नाम के इस नाले की आड़ में जगह जगह पर ईंटों की दीवारें बनाकर इसे जमींदोज किया हुआ था। यह देख विधायक और उनकी टीम ने जेसीबी मशीन और सफाई कार्मिकों की मदद से फेरो कवर और वहां लगी इंटरलोकिंग टाइल्स का फर्श हटा दिया। देखते देखते पूरा नाला नजर आने लगा।
Hindi News / Sri Ganganagar / गौशाला मार्ग पर मुख्य नाला में अवरोधक देख बिफरे विधायक बिहाणी, तोड़फोड़ से दुकानदारों में रोष