scriptCrime: अश्लील फोटो और पैसा की वजह से हुई थी भाजपा नेता की हत्या | Crime: BJP leader was murdered because of obscene photos and money | Patrika News
सिवनी

Crime: अश्लील फोटो और पैसा की वजह से हुई थी भाजपा नेता की हत्या

पुलिस ने किया खुलासा, दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

सिवनीJul 16, 2025 / 10:02 am

ashish mishra

सिवनी. डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में हुए भाजपा नेता के हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अश्लील फोटो एवं पैसों को लेकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को एसपी सुनील मेहता ने हत्या का खुलासा किया। उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई की रात सिवनी के शास्त्री वार्ड निवासी पवन उर्फ सोनू पाराशर(46) घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद कोतवाली थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 10 जुलाई को मृतक की स्कूटी घर से कुछ दूर पर झाड़ी में मिली थी। वहीं 11 जुलाई की दोपहर मानेगांव में एक घर के पीछे पानी भरे गड्ढ़े में पवन पारासर का बोरी में भरा शव पाया गया। बोरी को तार से बांधकर दो पत्थर के सहायता से छुपाया गया था। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों का पतासाजी एवं हत्या का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया। एएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में डूण्डासिवनी एवं कोतवाली की संयुक्त टीम गठित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का मुआयना भी किया गया। पुलिस ने मृतक पवन पारासर उर्फ सोनू के साथ में उठने बैठने वालों एवं अन्य साथियों से कड़ाई से पूछताछ की। तकनीकी सहायता ली गई। इस आधार पर मानेगांव से तीन लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूली।
मृतक की आरोपियों की पहले से थी पहचान
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजस्थान के अलवर जिला निवासी (हाल पता मानेगांव में किराए के मकान में)घनश्याम उर्फ नवीन प्रजापत(19) ने बताया कि सोनू पारासर उसके नाबालिग साथी के घर आता-जाता रहता था। कुछ दिन पहले नाबालिग ने आरोपी घनश्याम को बताया था कि उसकी कुछ अश्लील फोटो पवन पारासर के मोबाइल में है। जिसको लेकर पवन उसे परेशान कर रहा है। इसके अलावा आरोपियों को इस बात की भी जानकारी थी कि पवन के पास जेब में काफी पैसे रहते हैं। आरोपी घनश्याम एवं नाबालिग ने पवन पारासर को मारने की योजना बनाई। दोनों ने अपने साथ एक अन्य नाबालिग को भी शामिल कर लिया। पूर्व योजना के अनुसार 9 जुलाई की रात एक नाबालिग ने पवन पारासर को मानेगांव में अपने घर बुलाया और फिर तीनों आरोपियों ने पवन पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। आरोपियों ने सोनू के मरने तक चाकू से गर्दन, सिर व कंधे पर कई वार किए। इसके बाद शव बोरी में रखकर घर के पीछे छुपा दिया। इसके बाद आरोपियों ने जमीन में बहे खून को भी एक प्लास्टिक के बॉटल में भरा और स्कूटी, मोबाइल के साथ झाड़ी में फेंक दिया था।
हत्या के बाद घर भी गया था एक आरोपी
आरोपी घनश्याम ने 9 जुलाई की रात ही अपने दो नाबालिग साथियों के साथ पवन पारासर की हत्या की। इसके बाद मृतक के जेब से सात हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी घनश्याम उसी रात मृतक के घर भी गया था। दरअसल आरोपियों को यह बात पता थी कि मृतक के घर पर काफी रुपए रहते हैं और वह अकेला रहता है। मृतक की शादी नहीं हुई थी। आरोपी घनश्याम उसी रात मृतक के जेब से चाबी निकालकर उसके घर पहुंचा, लेकिन ताला न खुलने से वह वापस लौट आया। अगले दिन 10 जुलाई को मृतक के जेब में से मिले सात हजार रुपए में से मकान मालिक को किराए के पैसे भी दिए थे।
एक पढ़ाई और दो आरोपी दुकान में करते थे काम
पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी घनश्याम एवं एक नाबालिग सिवनी में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में काम करते थे। वहीं एक नाबालिग अभी पढ़ाई कर रहा था। आरोपी घनश्याम राजस्थान से रोजी-रोटी की तलाश में सिवनी तीन माह पहले ही आया था।
इनका रहा सराहनीय योगदान
हत्या का खुलासा करने में डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर सहित पुलिस के अन्य स्टॉफ मनोज जंघेला, बालकृष्ण, संजय बघेल, सुंदर श्याम तिवारी, जयेन्द्र बघेल, नितेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, धनराज वरकड़े, रघुराज यादव, विक्रम देशमुख, मिथलेश सूर्यवंशी, रवि धुर्वे, अंशुमन राजपूत, चंद्रदीप हिवारे, दयाराम शरणागत, मुकेश गोडाने, अमित रघुवंशी, अंकित देशमुख, सुधीर डेहरिया सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Hindi News / Seoni / Crime: अश्लील फोटो और पैसा की वजह से हुई थी भाजपा नेता की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो