मकरोनिया चौराहे के पास एक बार फिर डिवाइडर से टकराई कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की रात 9.30 बजे कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चौराहे से 100 मीटर दायरे तक यहां डिवाइडर बनाया गया है।
मकरोनिया-बंडा रोड पर एक बार फिर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार चालक ने चोट नहीं आई। मकरोनिया-बंडा रोड पर मनजीत ढाबा के सामने डिवाइडर पर संकेतक न होने के कारण अब तक 30 से अधिक दुर्घटनाएं इस वर्ष हो चुकी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की रात 9.30 बजे कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चौराहे से 100 मीटर दायरे तक यहां डिवाइडर बनाया गया है। बंडा रोड से आने वाले वाहन चालकों के सामने एकाएक डिवाइडर आ जाने से वाहन चालकों का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहता और हादसा हो जाता है। विगत सप्ताह ही यहां पर एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।
Hindi News / Sagar / मकरोनिया चौराहे के पास एक बार फिर डिवाइडर से टकराई कार