scriptHoneymoon Couple : हनीमून पर कांड करने से बचना है तो ना करें ऐसी गलतियां | Honeymoon Couple Missing indore couple what mistakes became danger on honeymoon trip | Patrika News
रिलेशनशिप

Honeymoon Couple : हनीमून पर कांड करने से बचना है तो ना करें ऐसी गलतियां

Honeymoon Couple Missing: शादी के बाद हनीमून पर अधिकतर कपल्स जाते हैं। वैसे ही इंदौर के एक कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी (Sonam raghuwanshi) हनीमून पर गए। मगर, इंदौर के कपल (Honeymoon Indore Couple Missing) के साथ शिलॉन्ग में जो हुआ वो दर्दनाक है। चलिए, जानते हैं कि हनीमून ट्रिप पर किन गलतियों (Honeymoon couple mistake) से बचना चाहिए।

इंदौरJul 10, 2025 / 11:36 am

Ravi Gupta

Honeymoon Couple Missing, indore couple news, what mistakes became danger on honeymoon trip, honeymoon trip tips, honeymoon trip plan, honeymoon trip safety tips, Sonam raghuwanshi, Sonam raghuwanshi news hindi, Sonam raghuwanshi news latest, Sonam raghuwanshi news full story,

Honeymoon couple mistake: Photo- freepik

Honeymoon Couple Missing: शादी के बाद हनीमून पर अधिकतर कपल्स जाते हैं। वैसे ही इंदौर के एक कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी (Sonam raghuwanshi news hindi) हनीमून पर गए। मगर, इंदौर के कपल (Honeymoon Indore Couple Missing) के साथ शिलॉन्ग में जो हुआ वो दर्दनाक है। लेकिन, ऐसा हनीमून कपल के साथ पहली बार नहीं हुआ है। ऐसी कई घटनाएं होती हैं। इसका मूल कारण कहीं ना कहीं लापरवाही भी है। चलिए, जानते हैं कि हनीमून ट्रिप पर किन गलतियों (Honeymoon couple mistake) से बचना चाहिए।

Indore Missing Couple in shillong: इंदौर के एक कपल की दर्दनाक घटना

करीब 15 दिनों से इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए शिलॉन्ग (Indore Couple News Shilong) गए। वहां पर जाने के बाद उनके साथ जो घटना घटी, उसको सुनने के बाद रूह कांप जा रही है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए चलिए हम कुछ सुरक्षा की बातों को जानते हैं-

Honeymoon couple mistake | हनीमून पर क्या ना करें?

1- जंगल-पहाड़ पर बिना सुरक्षा ना जाएं

इंदौर के कपल को लेकर जो बात सोनम रघुवंशी के परिजन ने मीडिया को बताई है कि वो बोल रही थी जंगल घूमने गए हैं। इसके बाद दोनों का फोन बंद हो गया था। ऐसे में कभी भी जंगल या पहाड़ पर जानकार शख्स के साथ जाएं ताकि रास्ता भटकने का डर ना हो। कई बार मोबाइल नेटवर्क आदि की दिक्कत होती है तो ऐसे में भी दुर्घटना के चांसेज बढ़ जाते हैं। इससे बचने का बेस्ट तरीका है कि होटल की ओर से किसी गाइड को लेकर जाएं।
ये भी पढ़िए- जयपुर में 5 स्टार होटल से Couple का Video Viral, इस चक्कर में खा गए धोखा! इन गलतियों से बचें Couple

holiday inn hotel viral video, Hotel couple privacy violated, Hotel room private video Jaipur, Jaipur five-star hotel privacy breach, Jaipur hotel couple viral video, Couple Hotel Rules In India,
Jaipur Couple Viral Video (प्रतीकात्म फोटो, डिजाइन- पत्रिका)

2- सुरक्षित हनीमून डेस्टिनेशन का चयन करें

कई बार नया जगह एक्सप्लोर करने के चक्कर में कपल सुरक्षा की बात को नजरअंदाज कर देते हैं। साथ ही जिस जगह पर जाएं तो वहां की सुरक्षा को लेकर सर्च आदि कर लें। अगर वो जगह कपल फ्रेंडली नहीं है तो वैसी जगहों पर जाने से बचें।

3- देर रात निकलने से बचें

हम जहां रहते हैं वहां पर भी देर रात निकलने में डर लगता है। तो सोचिए, नई जगह पर देर रात निकलना क्या सुरक्षित हो सकता है? जिस जगह से आप परिचित नहीं हैं वहां पर आपको देर रात निकलने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़िए- Bharti Singh Health: बुखार, डेंगू, पथरी… कई बीमारी ने भारती सिंह को घेरा, 7 सालों का ये है हेल्थ अपडेट

4- दवाई या नशीली चीजों का सेवन ना करें

हनीमून का मजा बढ़ाने के लिए कई कपल्स दवाई या नशीली चीजों का सेवन करते हैं। इस तरह की चीजें आपको खतरा में डाल देती हैं। कई बार कपल्स के लिए ये जानलेवा साबित हो जाती है।

5- हनीमून वीडियो या फोटो ना करें कैप्चर

अक्सर इंटरनेट पर हनीमून के वीडियो व फोटो वायरल हो जाते हैं। कई बार होटल में छिपे कैमरे के कारण होता है तो कई बार खुद के फोन से ही लीक हो जाती है। इसलिए होटल में भी इस बात की जांच करें और अपने फोन आदि में भी इस तरह के फोटो- वीडियो को ना रखें।

Hindi News / Lifestyle News / Relationship / Honeymoon Couple : हनीमून पर कांड करने से बचना है तो ना करें ऐसी गलतियां

ट्रेंडिंग वीडियो