Honeymoon Couple : हनीमून पर कांड करने से बचना है तो ना करें ऐसी गलतियां
Honeymoon Couple Missing: शादी के बाद हनीमून पर अधिकतर कपल्स जाते हैं। वैसे ही इंदौर के एक कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी (Sonam raghuwanshi) हनीमून पर गए। मगर, इंदौर के कपल (Honeymoon Indore Couple Missing) के साथ शिलॉन्ग में जो हुआ वो दर्दनाक है। चलिए, जानते हैं कि हनीमून ट्रिप पर किन गलतियों (Honeymoon couple mistake) से बचना चाहिए।
Honeymoon Couple Missing: शादी के बाद हनीमून पर अधिकतर कपल्स जाते हैं। वैसे ही इंदौर के एक कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी (Sonam raghuwanshi news hindi) हनीमून पर गए। मगर, इंदौर के कपल (Honeymoon Indore Couple Missing) के साथ शिलॉन्ग में जो हुआ वो दर्दनाक है। लेकिन, ऐसा हनीमून कपल के साथ पहली बार नहीं हुआ है। ऐसी कई घटनाएं होती हैं। इसका मूल कारण कहीं ना कहीं लापरवाही भी है। चलिए, जानते हैं कि हनीमून ट्रिप पर किन गलतियों (Honeymoon couple mistake) से बचना चाहिए।
Honeymoon couple mistake | हनीमून पर क्या ना करें?
1- जंगल-पहाड़ पर बिना सुरक्षा ना जाएं
इंदौर के कपल को लेकर जो बात सोनम रघुवंशी के परिजन ने मीडिया को बताई है कि वो बोल रही थी जंगल घूमने गए हैं। इसके बाद दोनों का फोन बंद हो गया था। ऐसे में कभी भी जंगल या पहाड़ पर जानकार शख्स के साथ जाएं ताकि रास्ता भटकने का डर ना हो। कई बार मोबाइल नेटवर्क आदि की दिक्कत होती है तो ऐसे में भी दुर्घटना के चांसेज बढ़ जाते हैं। इससे बचने का बेस्ट तरीका है कि होटल की ओर से किसी गाइड को लेकर जाएं।
कई बार नया जगह एक्सप्लोर करने के चक्कर में कपल सुरक्षा की बात को नजरअंदाज कर देते हैं। साथ ही जिस जगह पर जाएं तो वहां की सुरक्षा को लेकर सर्च आदि कर लें। अगर वो जगह कपल फ्रेंडली नहीं है तो वैसी जगहों पर जाने से बचें।
3- देर रात निकलने से बचें
हम जहां रहते हैं वहां पर भी देर रात निकलने में डर लगता है। तो सोचिए, नई जगह पर देर रात निकलना क्या सुरक्षित हो सकता है? जिस जगह से आप परिचित नहीं हैं वहां पर आपको देर रात निकलने से बचना चाहिए।
हनीमून का मजा बढ़ाने के लिए कई कपल्स दवाई या नशीली चीजों का सेवन करते हैं। इस तरह की चीजें आपको खतरा में डाल देती हैं। कई बार कपल्स के लिए ये जानलेवा साबित हो जाती है।
5- हनीमून वीडियो या फोटो ना करें कैप्चर
अक्सर इंटरनेट पर हनीमून के वीडियो व फोटो वायरल हो जाते हैं। कई बार होटल में छिपे कैमरे के कारण होता है तो कई बार खुद के फोन से ही लीक हो जाती है। इसलिए होटल में भी इस बात की जांच करें और अपने फोन आदि में भी इस तरह के फोटो- वीडियो को ना रखें।