29 हजार उपभोक्ता लाभ से वंचित
रतलाम जिले में अटल ज्योति योजना का लाभ दो लाख चालीस हजार उपभोक्ताओं ने लिया था। जून महीने में यह आंकड़ा दो लाख 11 हजार रह गया। तीन महीने में 29 हजार उपभोक्ता लाभ से वंचित रह गए। पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल और मई में उपभोक्ताओं की संख्या घट गई। साथ ही जून में उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
जून में घटकर हुए 2.02 लाख उपभोक्ता
अटल ज्योति योजना में 40 हजार उपभोक्ता लाभ से वंचित रह गए थे। इस साल आंकडा 29 हजार पर अटक गया। पिछले साल के मुकाबले इस साल 11 हजार उपभोक्ता कम हुए हैं। साल 2024 के अप्रैल महीने में 2.42 लाख उपभोक्ता थे। जो कि जून में घटकर 2.02 लाख रह गए।
रतलाम मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली उपकरणों का उपयोग बढ़ने से लोड व बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ता है। अटल ज्योति योजना के निर्धारित मापदंड से अधिक बिजली खपत होने पर उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। जैसे ही खपत कम होगी। वैसे ही उन्हें फिर योजना का लाभ मिलने लगेगा।