scriptAgniveer Recruitment 2025: अग्निवीर वायुसेना भर्ती में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आवेदन शुरू… | youth in Agniveer Air Force recruitment | Patrika News
रायगढ़

Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर वायुसेना भर्ती में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आवेदन शुरू…

Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर वायु भर्ती वर्ष 2026 के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

रायगढ़Jul 17, 2025 / 01:34 pm

Shradha Jaiswal

अग्निवीर वायुसेना भर्ती में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर((photo-patrika)

Agniveer Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भारतीय वायुसेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती वर्ष 2026 के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए पंजीयन प्रक्त्रिस्या 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा रहे हैं।

Agniveer Recruitment 2025: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

यह अवसर उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो भारतीय वायुसेना में शामिल होकर राष्ट्रसेवा के साथ-साथ एक बेहतरीन करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आवेदक जिनका जन्म 02 जुलाई 2005 एवं 02 जनवरी 2000 के बीच हुआ है और जो 10+2 या समक्ष परीक्षा विज्ञान समूह (गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी) में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो सहित अन्य अर्हाता के साथ छत्तीसगढ़ का निवासी है ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं।

Hindi News / Raigarh / Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर वायुसेना भर्ती में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आवेदन शुरू…

ट्रेंडिंग वीडियो