पुलिस ने दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक पर्स, अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड और एक हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। सीओ जीआरपी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि हाल के दिनों में ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर जीआरपी प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। सोमवार को दोनों आरोपियों को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू शुक्ला के खिलाफ बेंगलुरु, कटनी, गोंडा, नागपुर और प्रयागराज समेत विभिन्न शहरों के जीआरपी थानों में कुल 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मनोज कुमार सिंह के खिलाफ नागपुर, इंदौर, बेंगलुरु, गोंडा और प्रयागराज सहित अन्य स्थानों पर 15 मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे ट्रेनों में अकेले सफर कर रहे यात्रियों से दोस्ती कर, उन्हें चिप्स या बिस्किट जैसे खाद्य पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देते थे। जब यात्री बेहोश हो जाते, तो उनके मोबाइल, नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते। साथ ही डेबिट कार्ड से भी रुपये निकाल लेते थे।
थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुटी है।