scriptफूलपुर में अराजक तत्वों ने अंबेडकर मूर्ति तोड़ी और नहर में फेंकी, इलाके में फैला तनाव | Prayagraj ambedkar statue vandalized and thrown Into canal by miscreants in phulpur | Patrika News
प्रयागराज

फूलपुर में अराजक तत्वों ने अंबेडकर मूर्ति तोड़ी और नहर में फेंकी, इलाके में फैला तनाव

प्रयागराज के फूलपुर में कोड़ापुर गांव में अराजक तत्वों ने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर नहर में फेंक दी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया।

प्रयागराजJul 21, 2025 / 11:08 pm

Krishna Rai

डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर नहर में फेंक

डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर नहर में फेंक

प्रयागराज के फूलपुर इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोड़ापुर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़कर नहर में फेंक दिया। घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित घटनास्थल पर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसीपी और आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। शांति बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरी नाराजगी है। वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

Hindi News / Prayagraj / फूलपुर में अराजक तत्वों ने अंबेडकर मूर्ति तोड़ी और नहर में फेंकी, इलाके में फैला तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो