पाली व अहमदाबाद का नाता
पीएम ने आशा से कहा कि पाली-अहमदाबाद का पुराना नाता है। जब में कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता था और जब गुजरात में था तो राजस्थान हॉस्पिटल जाता था। वहां पाली से कई लोग उपचार के लिए आते थे। पाली से अहमदाबाद का व्यापारिक व सामाजिक सम्बन्ध है। उन्होंने आशा की ओर से पौधे लगाने के छांव प्रोजेक्ट के बारे में पूछकर उससे अधिकतम लोगों को जोड़ने व एक पेड़ मां के नाम…अभियान को भी आगे बढ़ाने को कहा।
शक्ति का करना चाहिए संचार
मोदी से कुणाल ने पूछा कि आप किससे इन्सपायर है। इस पर मोदी बोले मैं हर भारतीय से इंस्पायर हूं। जब में देश में घूमा तो लोगों को मेहनत करते देखा। उनकी प्रेरणा से आज भी कार्य कर रहा हूं। स्वामी विवेकानंद से प्रेरित हूं। शक्ति व क्षमता होने पर उन्होंने कहा कि उसका संचार कर देना चाहिए। उसे स्वयं पर हावी नहीं होने देना चाहिए। ऐसा होने पर आप जमीन से जुड़े रहेंगे। अहंकार से दूर रहकर विनम्र बने रह सकते हैं।