scriptपाली जिले को मिली नई SP पूजा अवाना, पाली… बाली और रानी उपखंड में नए SDM की भी हुई नियुक्ति | Pali district got new SP Pooja Awana Pali New SDM was also appointed in Bali and Rani subdivision | Patrika News
पाली

पाली जिले को मिली नई SP पूजा अवाना, पाली… बाली और रानी उपखंड में नए SDM की भी हुई नियुक्ति

पाली पुलिस अधीक्षक पद पर पूजा अवाना को नियुक्त किया है।

पालीJul 20, 2025 / 02:28 pm

Lokendra Sainger

puja awana

Photo- Pooja Awana IPS Facebook Account

राजस्थान सरकार की ओर से शनिवार को आईपीएस अफसर के तबादले किए गए। पाली पुलिस अधीक्षक पद पर पूजा अवाना को नियुक्त किया है। पाली में कार्यरत पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर पद पर लगाया है। पूजा अवाना फलोदी में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थी।

संबंधित खबरें

वहीं, आरएएस तबादलों में सूची में पाली में सोनू कुमारी को पाली उपखंड अधिकारी व राहुल श्रीवास्तव को बाली व शिवा जोशी को रानी उपखंड अधिकारी लगाया है। पूजा अवाना नोएडा के अट्टा गांव की रहने वाली हैं। पूजा के पिता विजय अवाना हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटी पुलिस की वर्दी पहने। पिता के इसी सपने को पूरा करने के लिए पूजा ने वर्ष 2010 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन वे असफल रहीं।

वर्ष 2011 में क्लियर किया यूपीएससी

पूजा अवाना 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्ष 2011 में उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया था। आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पूजा को पहली पोस्टिंग पुष्कर में मिली थी। इसके बाद उन्हें एसपी के पद पर फलोदी जिले में तैनात किया गया।

Hindi News / Pali / पाली जिले को मिली नई SP पूजा अवाना, पाली… बाली और रानी उपखंड में नए SDM की भी हुई नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो