द क्रिएटर (The Creator)
ये साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें एक एजेंट की कहानी है जिसे एक खतरनाक AI मशीन को खत्म करने का मिशन दिया जाता है। लेकिन जब उसे पता चलता है कि वो मशीन एक मासूम बच्चा है, तो उसकी सोच ही बदल जाती है। भावना और लड़ाई की गहराई को इस फिल्म में सुंदरता से पिरोया गया है। ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है, आपको ये जरुर देखना चाहिए।
वेस्टवर्ल्ड (Westworld)
‘वेस्टवर्ल्ड’ एक वेब सीरीज है जो एक ऐसे थीम पार्क पर आधारित है जहां इंसान जैसे दिखने वाले रोबोट बनाए गए हैं। फिर जब रोबोट खुद की पहचान और आजादी की तलाश में निकलते हैं तो पूरी दुनिया उलट-पलट हो जाती है। बता दें कि इस सीरीज में AI और ह्यूमन एंगल के बीच टकराव को दिखाया है। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
एम3गन (M3GAN)
‘एम3गन’ एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक बच्ची की सुरक्षा के लिए बनाई गई रोबोटिक डॉल बेहत खतरनाक होती है। ये फिल्म चेतावनी एक देती है कि AI पर अत्यधिक निर्भरता कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। इसमें ये बताया गया है, कि किसी पर भी जरुरत से ज्यादा निर्भर होना नुकसानदायक बन जाता है।
हर (Her)
ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से इमोशनली जुड़ जाता है। ये बहुत नाजुक और संवेदनशील फिल्म टेक्नोलॉजी और इंसानी भावनाओं के बीच जटिल रिश्तों को बताता है और संवेदनशीलता को टेक्नोलॉजी के रुप में दिखाया है इसे Netflix पर देख सकते है।
एक्स माकिना (Ex Machina)
‘एक्स माकिना’ एक यंग प्रोग्रामर को अपने बॉस के घर बुलाया जाता है। वहां पर एक ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एवा’ का परिक्षण करता है। फिर जल्द ही उसे एहसास होता है कि ये सिर्फ एक टेक्नोलॉजिकल प्रयोग नहीं बल्कि एक खतरनाक गेम है। इसमें इमोशन, लालच और झूठ को बताया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। बता दें कि इसे फैंस द्वारा काफी अच्छा रिसपॉस मिला है।