पिंच फॉर ए चेंज अभियान शुरू एनआइई ने नमक के उपयोग कम करने के लिए पंजाब और तेलंगाना में तीन साल का अभियान शुरू किया है। यह प्रोजेक्ट के तहत लोगों की काउंसलिंग कर नमक के उपयोग को कम करने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए एनआइई ने एक सोशल मीडिया अभियान पिंच फॉर ए चेंज (एक चुटकी नमक ही काफी) शुरू किया है, जिसका उद्देश्य लोगों को रोजमर्रा के भोजन में छिपे हुए नमक के बारे में जागरूक करना और कम सोडियम विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।