scriptHeavy Rain Red Alert: पूर्वी दिल्ली समेत इन आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कभी भी बदल सकता है मौसम का मिजाज | IMD Monsoon Heavy Rain Red alert for Delhi Ghaziabad Noida Aligarh Bulandshahar Mathura Faridabad Palwal | Patrika News
नई दिल्ली

Heavy Rain Red Alert: पूर्वी दिल्ली समेत इन आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कभी भी बदल सकता है मौसम का मिजाज

Heavy Rain Red Alert: पूर्वी दिल्ली समेत एनसीआर के सात जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन जिलों में कभी भी मौसम का मिजाज बदल सकता है।

नई दिल्लीJul 23, 2025 / 11:44 am

Vishnu Bajpai

Heavy Rain Red Alert: पूर्वी दिल्ली समेत इन आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कभी भी बदल सकता है मौसम का मिजाज

दिल्ली समेत एनसीआर के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। (फोटोः सोशल मीडिया)

Heavy Rain Red Alert: दिल्ली-एनसीआर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। बुधवार सुबह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तेज बारिश और घने बादलों ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया। बुधवार सुबह-सुबह ही आसमान में काले बादल छा गए और कई इलाकों में मूसलधार बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी दिल्ली समेत एनसीआर के सात जिलों में बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज गरज-चमक और झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। इन हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

इन इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

बुधवार सुबह भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए ताजा पूर्वानुमान में दिल्ली के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। इसमें प्रीत विहार, शाहदरा, सीलमपुर, विवेक विहार शामिल हैं। इसके अलावा एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, फरीदाबाद, पलवल और होडल में भी भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और बादल गरजने की संभावना बताई गई है।

इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके अलावा उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली तथा हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर रखें।

दिल्ली के इन 3 प्रमुख स्थानों पर बनेगा अंडरपास या एलिवेटेड रोड

दूसरी ओर, दिल्ली में यातायात की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। इसके तहत PWD ने बड़ा कदम उठाया है। पीडब्‍ल्यूडी दिल्ली के अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दिल्ली के तीन प्रमुख स्थानों इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport), नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) और ITO (इंडियन टॉयलेट ऑफिस चौक) पर अक्सर भारी ट्रैफिक और लंबी जाम की स्थिति बनती है। इन जगहों पर कई ट्रैफिक सिग्नल और धीमी गति से चलने वाले वाहन कारण बनते हैं।
PWD ने इन इलाकों में ट्रैफिक को सिग्नल फ्री बनाने के लिए एलिवेटेड रोड (ऊपर से सड़क) या अंडरपास (भूमिगत मार्ग) बनाने की योजना तैयार की है। इसका मकसद है कि शहरवासियों को सुगम और तेज आवाजाही का अनुभव मिले और यातायात दबाव में कमी आए।

दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल-बॉडी स्कैनर की सुविधा शुरू

दूसरी ओर एक और महत्वपूर्ण खबर आपके लिए है। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की सुरक्षा को और सख्त बनाने के लिए फुल-बॉडी स्कैनर लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह ट्रायल पहले मई में शुरू होना था, लेकिन इसे 16 जून से लागू कर दिया गया। अब इस ट्रायल को एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है और इसमें यात्रियों को भी शामिल किया गया है। फिलहाल, एयरपोर्ट पर कुल चार स्कैनर लगाए गए हैं। इसमें दो टर्मिनल 1 और दो टर्मिनल 3 पर स्कैनर लगाए गए हैं। इनकी मदद से यात्रियों की जांच और तेज होगी और सुरक्षा मानकों में सुधार आएगा।

Hindi News / New Delhi / Heavy Rain Red Alert: पूर्वी दिल्ली समेत इन आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कभी भी बदल सकता है मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो