scriptतेजप्रताप ने लॉन्च किया नया सोशल मीडिया पेज, लालू-राबड़ी की तस्वीर भी लगाई; नई पार्टी बनाने को लेकर अटकलें तेज | Tej Pratap launched a new social media page, also posted a picture of Lalu-Rabri; speculations about forming a new party intensify | Patrika News
राष्ट्रीय

तेजप्रताप ने लॉन्च किया नया सोशल मीडिया पेज, लालू-राबड़ी की तस्वीर भी लगाई; नई पार्टी बनाने को लेकर अटकलें तेज

तेज प्रताप यादव ने नया सोशल मीडिया पेज लॉन्च किया, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि वह नई पार्टी बना सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। तेज प्रताप को राजद से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है और अब वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा में हैं

पटनाJul 21, 2025 / 07:28 am

Mukul Kumar

Tej Pratap Yadav (File Picture)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक नया सोशल मीडिया पेज लॉन्च किया है। इस कदम के बाद चुनाव से ठीक पहले ऐसी अटकलें तेज हो गईं हैं कि वह नई पार्टी बना सकते हैं।
हालांकि, उन्होंने अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि तेजप्रताप को राजद से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

रविवार को तेज प्रताप ने एक्स और फेसबुक पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से एक नया पेज बनाया है। इसके साथ उन्होंने अपने समर्थकों से इसे फॉलो करने की अपील की है।

पेज पर तेजप्रताप ने लिखा नारा

इस पेज पर तेज प्रताप का एक नारा लिखा है: ‘जिसका कायम है प्रताप, वो है आपका अपना तेज प्रताप।’ उन्होंने इस पेज पर अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगाई है।
उधर, उनके करीबी संकेत दे रहे हैं कि वह जल्द ही एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को विवादों के बाद छह साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया था।

सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से लिया गया था एक्शन

लगभग दो महीने पहले एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में तेज प्रताप ने अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में हैं।
बाद में यह पोस्ट हटा दी गई, लेकिन उनकी कई तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे परिवार और पार्टी में तनाव पैदा हो गया। इसके बाद, लालू प्रसाद यादव ने न केवल तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ लिए।
तेज प्रताप पहले बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं, अक्सर अपने अप्रत्याशित बयानों और कार्यों के लिए सुर्खियों में रहे हैं। उनके नए सोशल मीडिया कदम ने एक बार फिर बिहार के राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।
कई लोग यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी बनाने का अगला कदम उठाएंगे।

Hindi News / National News / तेजप्रताप ने लॉन्च किया नया सोशल मीडिया पेज, लालू-राबड़ी की तस्वीर भी लगाई; नई पार्टी बनाने को लेकर अटकलें तेज

ट्रेंडिंग वीडियो