scriptएयर इंडिया में फिर होते-होते बचा हादसा, उड़ान भरने से तुरंत पहले विमान में खराबी | technical fault occurred in Air India flight going to Kolkata, flight had to be stopped | Patrika News
राष्ट्रीय

एयर इंडिया में फिर होते-होते बचा हादसा, उड़ान भरने से तुरंत पहले विमान में खराबी

Air India: दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया। एक प्रवक्ता ने बताया कि कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए उड़ान को रोकने का फैसला किया।

भारतJul 21, 2025 / 10:06 pm

Shaitan Prajapat

air india flight

एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खामी

Air India: एयर इंडिया का विमान एक बार फिर हादसे का शिकार होते होत बच गया। सोमवार को दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया। रनवे पर टेक-ऑफ रोल के दौरान तकनीकी खराबी का संकेत मिलने के बाद पायलटों ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत उड़ान नहीं भरने का निर्णय लिया गया।

उड़ान भरने से पहले आई तकनीकी समस्या

एयर इंडिया की एक उड़ान को उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले तकनीकी समस्या का पता चलने के कारण रद्द कर दिया गया। एक प्रवक्ता ने बताया कि कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए उड़ान को रोकने का फैसला किया।

विमान में थे 160 या​त्री सवार

सूत्रों ने बताया, विमान 160 यात्रियों को लेकर जा रहा था। इसे शाम 7:30 बजे उड़ान भरनी थी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता के मुताबिक, 21 जुलाई 2025 को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली उड़ान AI2403 का समय बदलकर आज शाम बाद में किया गया है, जो टेक-ऑफ रोल के दौरान आई तकनीकी समस्या के कारण जरूरी हो गया है।

इंडिगो के विमान की इंदौर में आपातकालीन लैंडिंग

इंडिगो एयरलाइंस को इस सप्ताह लगातार कई तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे उसके एयरबस ए321 नियो बेड़े की परिचालन विश्वसनीयता को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गई हैं। गोवा से इंदौर जा रही उड़ान संख्या 6E 813 को सोमवार को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि इसके व्हील सिस्टम में संदिग्ध हाइड्रोलिक खराबी के कारण हवा में ही अंडरकैरिज चेतावनी जारी हो गई। विमान दोपहर 3:14 बजे गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे से रवाना हुआ और इंदौर के निकट पहुंच रहा था, तभी पायलट ने लैंडिंग गियर से जुड़ी अनियमित हाइड्रोलिक प्रतिक्रिया के बारे में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया।

Hindi News / National News / एयर इंडिया में फिर होते-होते बचा हादसा, उड़ान भरने से तुरंत पहले विमान में खराबी

ट्रेंडिंग वीडियो