scriptडिब्बे में धुआं निकलने से जम्मू तवी एक्सप्रेस में अफरा तफरी, यात्रियों ने उठाया ये कदम | smoke in Jammu Tawi Express fear in passengers bhatinda railway station | Patrika News
राष्ट्रीय

डिब्बे में धुआं निकलने से जम्मू तवी एक्सप्रेस में अफरा तफरी, यात्रियों ने उठाया ये कदम

Jammu Tawi Express Technical Issue: फिरोजपुर की ओर रवाना हुई जम्मू तवी एक्सप्रेस के बी-1 कोच से अचानक धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। धुआं देखकर यात्रियों में डर का माहौल बन गया।

अमृतसरJul 21, 2025 / 11:35 am

Devika Chatraj

Jammu Tawi Express (Courtesy: ANI)

आज सुबह जम्मू तवी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19223) में उस समय हड़कंप मच गया, जब इसके बी-1 कोच से अचानक धुआं निकलने लगा। यह घटना बठिंडा-गोनियाना रेल खंड के बीच हुई, जब ट्रेन सुबह 7:45 बजे फिरोजपुर की ओर रवाना हुई थी। धुआं देखकर यात्रियों में डर का माहौल बन गया, जिसके चलते कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने का फैसला किया।

धुआं देखते ही मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के कोच से धुआं निकलता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। तकनीकी जांच में पता चला कि धुआं ब्रेक बाइंडिंग की समस्या के कारण निकला था। रेलवे कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तकनीकी खराबी को ठीक किया, जिसके बाद ट्रेन को फिरोजपुर के लिए रवाना किया गया।

घटना में कोई हताहत नहीं

घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ट्रेनों की समय-समय पर जांच की जाती है, और इस मामले की गहन जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।

Hindi News / National News / डिब्बे में धुआं निकलने से जम्मू तवी एक्सप्रेस में अफरा तफरी, यात्रियों ने उठाया ये कदम

ट्रेंडिंग वीडियो