यूपी, हरियाणा और पंजाब में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड और केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं रीजन के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गढ़वाल इलाके के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के साथ-साथ पिथौड़ागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार में होगी मूसलाधार बारिश
यूपी के कई जिलों में 21 व 22 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मेरठ में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि बिहार में भी अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी आज बारिश की उम्मीद है। राज्य में 22 जुलाई से बारिश का क्रम और तेज हो सकता है।
केरल में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र के मुंबई व उसके आसपास के इलाके में भी बारिश की संभावना है। IMD कहा कि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जमकर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने आज केरल के उत्तरी जिले कासरगोड, कोझिकोड, कन्नूर और वायनाड में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है।