पहले ही जारी की गई थी बारिश की चेतावनी
वैष्णो देवी से कटरा की तरफ जाने वाले रास्ते में बाणगंगा के पास बने गुलशन लंगर के पास अचानक पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे। इन पत्थरों के साथ मलबा यात्रा मार्ग पर फैल गया जिससे यात्रियों में अफरा – तफरी मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु मलबे में फंस गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। राहत और बचाव टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचे मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बता दे कि मौसम विभाग ने पहले ही इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख
जम्मू – कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दुख जताया है। सिन्हा के कार्यालय ने उनके हवाले से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन हादसे से अत्यंत दुखी हूं, जिसमें एक श्रद्धालु की जान चली गई। घायल यात्रियों को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सुविधा और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। मैं स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हूं।
कुछ समय के लिए यात्रा पर लगी रोक
घटना के बाद कुछ समय के लिए यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि श्रद्धालुओं से यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम और स्थिति की जानकारी लेने की अपील की गई है।