हमें बोलने से रोका जा रहा है: राहुल
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने कहा- सवाल यह है कि सदन के भीतर रक्षा मंत्री को बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्ष के सदस्यों को, जिनमें मैं भी जोकि नेता प्रतिपक्ष हूं, उन्हें बोलने से रोका जा रहा है। यह एक नया दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि संसदीय परंपरा कहती है कि यदि सरकार की ओर से लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह दी जानी चाहिए।
सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब दे: खरगे
राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के मामले पर हमले सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। इस मामले पर क्या हुआ, यह सरकार को सदन में बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सरकार ने जो बातें कही, उस पर पूरी जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत-पाक सैन्य संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 बार बयान दे चुके हैं। ट्रंप का कहना है कि सीजफयार मैंने करवाया है। ये युद्ध जो रुका है, वो मेरी वजह से हुआ। इस पर सरकार स्पष्टीकरण दे।
सरकार चर्चा को तैयार: नड्डा
इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती है। हम चर्चा करेंगे। हर तरीके से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर के सभी प्वाइंट्स देश के सामने रखेगी।
पूरी सच्चाई अंतिम रिपोर्ट से सामने आएगी: नायडू
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर राज्यसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जवाब दिया है। नायडू ने कहा कि हादसे के बारे में पूरी सच्चाई जांच की अंतिम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। उन्होंने कहा कि AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमों के अनुसार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय व विदेशी मीडिया अपनी-अपनी कहानियां और नजरिया दिखा रहे हैं। सरकार सिर्फ सच्चाई पर टिके रहना चाहती है। सरकार किसी का पक्ष नहीं ले रही है।