उत्तर भारत में तेज बारिश और भूस्खलन की चेतावनी
राजस्थान में बेहद भारी बारिश का अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
दक्षिण भारत में केरल-कर्नाटक में मूसलाधार बारिश
केरल में और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बेहद भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु, कोस्टल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में 23 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
पूर्व और मध्य भारत में बिजली गिरने और भारी बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिम मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने और आंधी आने की भी चेतावनी दी गई है।
पश्चिम भारत में कोंकण-गोवा में बारिश का कहर
कोंकण और गोवा में 23 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और यातायात में बाधा की स्थिति बन सकती है।
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। मेघालय में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और राहत टीमों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
मछुआरों के लिए चेतावनी
मछुआरों को अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में नहीं जाने की सलाह दी गई है। केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओमान, यमन तट और बंगाल की खाड़ी के विभिन्न हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें और तेज हवाएं चलने की संभावना है।