‘तुम मेरा टेंपरेचर चेक करो…
टीचर की अश्लील हरकत से परेशान आधा दर्जन छात्राओं ने उसकी शिकायत की। छात्राओं ने बताया कि आरोपी टीचर हमें जबरदस्ती गंदे तरीके से छूते हैं। कई बार मना करने पर भी नहीं मानते और कई महीनों से ऐसी हरकत कर रहे हैं। उनकी प्राचार्य को भी शिकायत की गई लेकिन तब भी नहीं सुधरे। छात्राओं के मुताबिक आरोपी टीचर कहता है कि ‘तुम मेरा टेंपरेचर चेक करो, मैं तुम्हारा टेंपरेचर चेक करता हूं’।केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी टीचर फरार
पुलिस में शिकायत और केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी टीचर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।विभाग ने टीचर राम आशीष पांडे को निलंबित कर दिया है। रविवार को संभागीय संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने उसके निलंबन आदेश जारी किए।