UP Crime : कांवड यात्रा के दौरान पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस भी सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है। निगरानी के दौरान सामने आया कि भोपा क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। पुलिस ने आरोपी को उसके मकान से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जो पोस्ट की थी वो पोस्ट धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली थी। इसी आधार पर गिरफ्तारी की गई। पकड़े गए आरोपी का नाम शहजाद पुत्र फैय्याज निवासी दरियावाला बाग रोड कस्बा मोरना थाना भोपा मुजफ्फरनगर है।
इस घटना के बाद पुलिस ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए सचेत रहें और कोई भी ऐसी पोस्ट ना करें जिससे लोगों या किसी समाज विशेष की भावनाएं आहत होती हों।
Hindi News / Muzaffarnagar / UP Crime : कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार